MP Politics on CD Case: मध्य प्रदेश सरकार में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) द्वारा लाया गया 'सीडी का जिन्न' थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक तो नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 'सीडी मामले' को लेकर एक दूसरे को चैलेंज दे रहे थे. लेकिन, अब इस इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) की भी एंट्री हो गई है.
कमलनाथ ने मीडया को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने भी सीडी देखी है.' पीसीसी चीफ कमल नाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "उनके (गोविंद सिंह) के पास सीडी है. सीडी मैंने भी देखी थी. 15 महीने जब अपनी सरकार थी, तो ढाई महीने आचार संहिता के लोकसभा चुनाव में चले गए. यह सीडी मैंने भी देखी, सीडी कई पत्रकारों ने भी देखी."
कमलनाथ ने कहा- 'मैंने भी सीडी देखी है'
हनीट्रैप केस में सीडी के बाहर आने के जवाब पर कमलनाथ ने कहा, "मैंने इसे लेकर कहा था कि इसकी और जांच की जाए कि यह सही है या फर्जी. मैं नहीं चाहता था कि मेरी राजनीति इस प्रकार की हो. मैं किसी के पीछे नहीं पड़ा. मैं नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश का नाम बदनाम हो. इसलिए मैंने कहा था कि इस सीडी की और जानकारी जुटाई जाए. इस सीडी में सब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग हैं."
क्या है मध्य प्रदेश सीडी मामला
मध्य प्रदेश में साल 2023 में चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही, सत्ता में आने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग करने में जुट गई हैं. इसी बीच, मध्य प्रदेश में एक पुरान मुद्दे ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया. ये मुद्दा है हनीट्रैप केस का, जो कांग्रेस सरकार के समय में उजागप हुआ था. यह एमपी में अब तक का सबसे बड़ा हनीट्रैप मामला है, जिसमें सीडी और पेनड्राइव सामने आई थीं. बताया गया था कि इसमें बीजेपी के कई नामी लोगों का नाम शामिल था. अब इसी मामले को कांग्रेस दोबारा उठा रही है.
बीते मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह के एक बयान ने हड़कंप का माहौल रच दिया. गोविंद सिंह ने कहा कि उनके पास बीजेपी और आरएसएस के लोगों की सेक्स सीडी है. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को घर आने का आमंत्रण देते हुए यह सीडी दिखाने की बात कही. यह मामला अब काफी तूल पकड़ रहा है.
'मध्य प्रदेश में माफिया राज'
सतना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज की सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमल नाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में माफिया का राज है. पांच राज्यों से घिरे मध्य प्रदेश में लोग उद्योग लगाने नहीं आते. कमलनाथ ने कहा जब तक माफिया होगा, लोगों में विश्वास नहीं होगा. तब तक मध्य प्रदेश में लोग इन्वेस्ट नहीं करेंगे.
कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने 'राम वन गमन' के लिए 200 करोड़ रपये दिए, लेकिन सरकार ने ईमानदारी से काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न समुदाय और समाज का देश है, मैं सभी सामाजिक कार्यों में शामिल होता हूं इसे राजनीतिक रूप से ना देखा जाए.
यह भी पढ़ें: MP News: PM मोदी ने 'सेंस ऑफ ऑनरशिप' को बताया सफलता की कुंजी, वाटर विजन पर दिए 7 मंत्र