सागर से गुजरने वाली पुणे वीकली ट्रेन में खौलती चाय गिरने से मची अफरा-तफरी, 2 यात्री कूदे, दोनों की मौत
Sagar News: पुणे वीकली ट्रेन में चाय वेंडर ने गलती से लोगों पर गर्म चाय गिरा दी. इससे तीन यात्री बुरी तरह झुलस गए. वहीं अफरा-तफरी के बीच दो यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
![सागर से गुजरने वाली पुणे वीकली ट्रेन में खौलती चाय गिरने से मची अफरा-तफरी, 2 यात्री कूदे, दोनों की मौत Madhya Pradesh Hot tea falling On people in Pune weekly train in Sagar 2 passengers jumped and died सागर से गुजरने वाली पुणे वीकली ट्रेन में खौलती चाय गिरने से मची अफरा-तफरी, 2 यात्री कूदे, दोनों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/715886a67df92d6f2aae9e8c52dd22d21721295554813664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले में शुक्रवार (26 जुलाई) को जनरल कोच के एक डिब्बे में गर्म चाय गिरने से मची अफरा-तफरी के बीच ट्रेन से कूदकर दो यात्रियों की मौत हो गई. जीआरपी की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जीआरपी निरीक्षक बबीता कठेरिया ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच हुई.
उन्होंने बताया कि एक चाय बेचने वाले शख्स ने गलती से खचाखच भरी ट्रेन के डिब्बे के फर्श पर बैठे यात्रियों पर उबलती हुई गर्म चाय गिरा दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई. निरीक्षक ने बताया कि दरवाजे पर बैठे दो लोग शायद डर गए और कूद गए, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चाय गिरने से तीन अन्य यात्री भी झुलस गए.
आरोपी से की जा रही पूछताछ
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बबीता कठेरिया ने बताया कि चाय वाले से पूछताछ की जा रही है. वहीं बनगढ़ थाने के निरीक्षक सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान जसवंत के रूप में हुई है, जो गोरखपुर से ट्रेन में चढ़ा था और पुणे जा रहा था. उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल उस दूसरे शख्स की उम्र 25-30 साल के बीच है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी वेंडर डबरा का रहने वाला है और झांसी स्टेशन से ट्रेन में चाय बेचने के लिए चढ़ा था. ट्रेन के स्लीपर कोच में चाय बेचने के बाद जब ट्रेन मोहासा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो आरोपी स्लीपर कोच से उतरकर जनरल डिब्बों में चला गया और वहां पर यह घटना हो गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)