MP: एक तरफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) की एक बड़ी नेता शराबबंदी (Liquor Ban) के लिए अभियान चला रही हैं तो दूसरी ओर शराब बेचने का गली -गली प्रचार किया जा रहा है. दरअसल मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) में शराब की बिक्री और उस पर छूट का प्रचार लाउडस्पीकर लगाकर किया जा रहा है. आपको बता दें कि ये वही मध्य प्रदेश है जहां बीजेपी की सरकार है और उसी बीजेपी की वरिष्ठ नेता और एक पूर्व सीएम शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं.


उमा भारती का शराब बिक्री के विरोध का वीडियो हुआ था वायरल


बीते दिनों उमा भारती का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो शराब बिक्री का विरोध करती दिख रही थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उमा भारती शराब की दुकान में अपने समर्थकों के साथ घुस जाती हैं और पत्थर से शराब की बोतलें तोड़ती हैं. ये जानते हुए कि जिस भोपाल में वो ये सब कर रही हैं, वहां की सत्ता पर उनकी ही पार्टी काबिज है.


गली-गली घूमकर लाउडस्पीकर पर किया जा रहा शराब का प्रचार


नई तस्वीर देखकर तो शायद उमा भारती और आग बबूला हो सकती हैं, क्योंकि बीजेपी राज में एमपी के राजगढ़ में खुले आम शराब बिक्री का प्रचार हो रहा है. एक आदमी बाइक पर लाउडस्पीकर लगाकर गली गली घूम रहा है. जो गाना बजाते हुए शराब पर भारी छूट का एलान कर रहा है. गली-गली में घूम कर जो शख्स शराब बेचने का प्रचार कर रहा है. उसके दुकान पर भी शराब की खरीद पर मिलने वाली छूट का बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ है और पोस्टर पर लिखा है भाव में भारी कमी.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: क्या आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है तेल की कीमत?


Jabalpur Water Shortage: 1 अप्रैल को इन इलाकों में नहीं मिलेगा पानी, शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी