MP Fraud Case: फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक में खोला खाता, क्रेडिट कार्ड लेकर पत्नी को लगाया हजारों का चूना
MP Fraud Case:पत्नी को यह बात तब पता चली जब बैंक से उसके पास क्रेडिट के लिए फोन आया. जूही ने पुलिस को बताया कि बचत खाता और क्रेडिट कार्ड की उसे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी.
एक पति ने अपनी पत्नी से धोखेबाजी कर पत्नी के नाम के फर्जी दस्तावेज बनवाकर बैंक में खाता खोल लिया और क्रेडिट कार्ड बनवा लिया. इस बात का पता पत्नी को तब लगा जब बैंक से 75,000 रुपए की राशि जमा करने के लिए फोन आया. अब इस मामले में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ कोहेफिजा थाने में प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयारकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है.
राजधानी भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद निवासी जूही रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि 2 मार्च 2021 को एक्सिस बैंक, मुंबई की ओर से उन्हें फोन आया था. उन्हें बताया गया था कि उनके नाम से क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है, जिसकी 75 हजार रुपए की राशि शेष है. यह भी बताया कि एक्सिस बैंक की कोहेफिजा ब्रांच में उनके नाम से एक बचत खाता भी है. जूही ने पुलिस को बताया कि बचत खाता और क्रेडिट कार्ड की उसे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी.
पति से पूछने पर किया कबूल
जूही ने पुलिस को बताया कि जब उसने इस संबंध में अपने पति अभिषेक गुप्ता से बात की तो उसने स्वीकार किया कि उसे रुपयों की जरुरत थी, इसलिए दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनवाया है. जब जूही ने राशि 75000 हजार रुपए जमा करने को कहा तो पति अभिषेक गुप्ता ने उसके साथ मारपीट की और राशि जमा करने से साफ मना कर दिया.
अलग-अलग रहते हैं पति-पत्नी
जूही रघुवंशी और पति अभिषेक गुप्ता दोनों अलग-अलग रहते हैं. पति अभिषेक गुप्ता चूना भट्टी क्षेत्र में रहता है, जबकि जूही कोटरा सुल्तानाबाद में रहती है. पत्नी जूही द्वारा जब पति अभिषेक से राशि जमा करने को कहा कि था अभिषेक ने जूही के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें: Ujjain News: जुलाई माह में महाकाल की शरण में आए 77 लाख से ज्यादा भक्त, इस दिन होती है ज्यादा भीड़, देखें आंकड़े