Neemuch News: उज्जैन संभाग के नीमच जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर उससे रिश्ता तोड़ दिया है. जिसके बाद महिला ने पति और सास-ससुर पर खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जिले के सिंगोली थाना प्रभारी आरती दांगी ने बताया कि सिंगोली में रहने वाली मीरा बी जिसकी उम्र 27 साल है उसने अपने पति इंतजार हुसैन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में ससुर अब्दुल सत्तार और साथ फरीदा बी को भी आरोपी बनाया गया है. पीड़ित महिला के मुताबिक कुछ साल पहले उसका इंतजार हुसैन के साथ निकाह हुआ था. निकाह के बाद से ही वो उसे परेशान कर रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद पढ़ाई जारी रखने को लेकर होता था.
पढ़ाई को लेकर हुआ विवाद
मीरा बी का कहना है कि वो निकाह के बाद भी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती थी. लेकिन इंतजार हुसैन इसके लिए राजी नहीं हुआ. इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद बढ़ता चला गया. इस बीच आरोपी इंतजार हुसैन ने पत्नी मीरा बी को तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर उससे संबंध तोड़ दिया. इस मामले में महिला ने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
उज्जैन संभाग में तीसरा और नीमच में पहला मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन संभाग में पहले भी तीन तलाक के 2 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं नीमच का ये पहला मामला है, जिसमें तीन बार तलाक बोलकर पति ने पत्नी से रिश्ता तोड़ लिया. संबंध विच्छेद कर दिए. इस मामले में पुलिस ने दहेज प्रताड़ना की धाराओं में अपराध दर्ज किया है. सिंगोली थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई है.
Indore News: इंदौर में ऑनलाइन IPL सट्टा का भंडाफोड़, आरोपी के पास से 6 मोबाइल, लैपटॉप और नकदी जब्त