Madhya Pradesh IAS Ajay Katesaria: तीन महीने पहले तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के कलेक्टर रहे आईएएस अजय कटेसरिया (Ajay Katesaria) पर गंभीर आरोप लगा है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 40 एकड़ सरकारी जमीन (Government Land) निजी लोगों के नाम कर दी. अब राज्य शासन ने नोटिस के साथ उन्हें आरोप पत्र भी थमाया है और जवाब देने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी है. अजय कटेसरिया 2012 बीच के आईएएस अधिकारी है.


राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस
फरवरी 2020 से दिसंबर 2021 तक सतना कलेक्टर रहे आईएएस अधिकारी अजय कटेसरिया को राज्य सरकार ने नोटिस के साथ आरोप पत्र जारी किया है. कटेसरिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने 2021-22 में अपनी पदस्थापना के दौरान शासकीय और नजूल की लगभग 40 एकड़ भूमि को निजी लोगों के नाम कर दिया. साथ ही कुछ आदेश में शासकीय शब्द को विलोपित कर दिया. मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी जमीन के कस्टोडियन व सुरक्षा देने वाले कलेक्टर के नियम विरुद्ध जाकर किए इस कृत्य को गंभीरता से लिया है.


15 दिन के भीतर देना होगा जवाब
सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोप पत्र के साथ कटेसरिया से कहा है कि वो 15 दिन के भीतर अपना जवाब दें अन्यथा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. कटेसरिया को सरकार ने तीन 3 पहले सतना कलेक्टर के पद से हटाकर भोपाल में डिप्टी सेक्रेटरी बनाकर पोस्ट कर दिया था.


MP News: अगर आपका मोबाइल गायब हो जाए तो न हों परेशान, एमपी पुलिस करेगी आपकी मदद, ऐसे करें आवेदन


रीवा कमिश्नर ने की जांच 
कटेसरिया पर 4 आरोप लगाए गए हैं और नोटिस व आरोप पत्र की ये कार्रवाई अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन तथा अपील) नियम 1969 के नियम 7 के उपनियम (1) (बी) और राज्य सरकार के नियमों के तहत की गई है. जमीन के इन सौदों की जानकारी मिलने के बाद रीवा कमिश्नर ने इसकी जांच की. मामला सही पाए जाने पर शासन को जानकारी दी. इसी के बाद कटेसरिया को आरोप पत्र जारी किया गया है.


1. कोलगवां के गांव सोनौरा चैक छतैली, तहसील रघुराजनगर में भूमि सर्वे क्रमांक 91/6/8/1 की रकबा 0.607 हैक्टेयर एवं भूमि सर्वे क्रमांक 91/6/8/2 की रकबा 0.020 हैक्टेयर यानी कुल 0.89 हैक्टेयर जमीन, इस सरकारी जमीन को सुनीता चौधरी एवं महेश कुमार कापड़ी के पक्ष में कर दिया.


2. आरजी क्रमांक 136/1 की रकबा 32,175 वर्ग फीट एवं आरजी नंबर 137 की रकबा 12,400 वर्ग फीट जमीन वर्तमान में शासकीय नजूल में दर्ज है,इसे अनुराग कुमार मलैया के पक्ष में कर दिया.


3. आरजी क्रमांक 238/3/3 के अंश रकबा 0.60 एकड़ जमीन, जो राजस्व में नजूल के रूप दर्ज है, इसे अर्जुन भाई व अन्य कृष्ण नगर कॉलोनी निवासी कोलगंवा के नाम कर दिया.


4. राम विशाल व अन्य श्यामलाल, रामपाल, रामस्वरूप और खेलौना के नाम चित्रकूट तहसील मझगवां की कुल भूमि 36 एकड़ सरकारी जमीन कर दी गई. दस्तावेजों में सरकारी जमीन शब्द को विलोपित कर दिया.


ये भी पढ़ें: 


MP News: खरगोन हिंसा पर सख्त सरकार, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- जिन घरों से पथराव किया गया, उन्हें मलबे में बदल दिया जाएगा'