सीहोर: कॉलेज स्टूडेंट्स अपने कैरियर को लेकर खासे चिंतित रहते हैं. कई बार उनकी लाइफ में ऐसा दौर भी आता है, जब वो समझ नहीं पाते कि उन्हें क्या करना चाहिए, कैरियर के लिए कौन से विषय का चयन करना चाहिए. तो अब स्टूडेंट्स के इन सवालों के जवाब देने का बीड़ा IAS चंद्रमोहन ठाकुर ने उठाया है. वो कॉलेज स्टूडेंट्स को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) क्लीयर करने के टिप्स देगें.


स्टूडेंट्स को टिप्स देंगे कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर


आपको बता दें कि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर है, रविवार को लाइब्रेरी पहुंचकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत करेगें और उनकी दिक्कतों को जानेगें. फिर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के गुर भी बताएंगे. खास तौर पर उन्होंने यूपीएससी और एमपीपीएससी की परीक्षओं में सफल होने के गुर बताए जाएंगे.


कई स्टूडेंट्स को परीक्षी देने में होती है दिक्कत


देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सवालों का विस्तृत दायरा और नियत समय में बेहतरीन जवाब देने की चुनौती रहती है. इनके बीच अगर आप सवालों का ही अर्थ न निकाल सकें तो सालों की आपकी पढ़ाई और आईएएस बनने के ख्वाब के तार-तार होने की आशंका बढ़ जाती है. हिंदी माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा देने वाले प्रतिभागियों के साथ अक्सर यही होता है. मातृभाषा में पढ़ाई करके इसी भाषा में आईएएस बनने की ललक ही सेवा में दाखिल होने के उनके सपने को दुर्लभ बना देती है.


हर रविवार को स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे चंद्रमोहन ठाकुर


इन्हीं सब बातो को ध्यान में रखते हुए सीहोर जिलें के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर अब खुद हर रविवार को नगरपालिका सीहोर के लाइब्रेरी हॉल में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कर रहे सीहोर जिले के छात्र-छात्राओं की क्लास लेगें. वहीं छात्र-छात्राओं से वो चर्चा भी करेंगे. वे संघ लोक सेवा आयोग एवं एमपी-पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की स्टडी लेवल जानेंगे और उनका मार्गदर्शन भी करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Noida News: विधायक पंकज सिंह ने की नोएडा प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत, किसानों ने दी ये बड़ी चेतावनी


Bihar News: मगध विश्वविद्यालय के VC ने किया 30 करोड़ की सरकारी राशि का दुरुपयोग, बताते थे कुछ और करते थे कुछ