MP IAS Transfer List: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल शुरू हो गया है. इस फेरबदल की पहली सूची में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को नए दायित्व दिए गए हैं. अभी तीन अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
मंगलवार को मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव फरहीन खान की ओर से आदेश जारी हुआ है जिसमें आईएएस अधिकारी राजेश कुमार राजोरा, संजय कुमार शुक्ला और रश्मि अरुण शमी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और अपर मुख्य सचिव का दायित्व निभाने वाले डॉ. राजेश कुमार राजोरा को अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अपर मुख्य सचिव का दायित्व भी सोपा गया है.
इसके अलावा, राजस्व मंडल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी उनके पास रहेगी. इस सूची में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार स्कूल विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को आनंद विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
देश का सबसे बड़ा ईथेन क्रैकर प्लांट खुलने से पहले ही विवाद, किसान बोले- ‘मर जाएंगे लेकिन...’
IAS-IPS अधिकारियों की लंबी सूची तैयार
लोकसभा चुनाव के आचार संहिता खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की सर्जरी की हलचल तेज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि अब एक महीने तक तबादले का सिलसिला लगातार चल सकता है. वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिकारियों की मेरिट लिस्ट भी तैयार की गई है. संभावना है कि इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर नए अधिकारियों की पोस्टिंग होगी.
यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को मिला BJP को मात देने का एक और मौका, कमलनाथ बना रहे ये खास रणनीति