Traffic Challan: देश में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पर रोकथाम करने के लिए कई शहरों में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कैमरे लगाए गए है. वहीं अब इन कैमरों और ई –चालान को नेशनल इंफार्मेटिक्स सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. जिसके बाद अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसके वाहन की पूरी जानकारी एनआइसी के सर्वर पर भेज दी जाएगी. इसके अलावा इससे जो लोग ट्रैफिक नियम तोड़कर अपने शहर चले जाते है उनसे भी संबंधित शहर की पुलिस चालान भेजकर जुर्माना वसूला कर सकेगी. बता दें कि योजना के लिए एनआइसी और आइटीएमएस के डाटाबेस को जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.


15 दिन में भरना होगा चालान


बताया जा रहा है कि एनआइसी एक वर्चुअल कोर्ट भी तैयार कर रहा है. वहीं वाहन चालक को चालान मिलने के 15 दिन के अंदर ही उसे भरना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करता तो जिला एवं सत्र न्यायालय में चालान पेश कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आइटीएमएस के अंतर्गत कैमरों के अलावा, स्वचालित नंबर प्लेट रिकग्निशन और रेड लाइट वायलेशन  डिटेक्शन कैमरे भी लगाए गए हैं. जिनके जरिए हर दिन हजारों फोटो खींचे जाते हैं.


Indore Covid Update: इंदौर में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 104 मरीज, युवती की हुई मौत


यातायात पुलिस करेगी जुर्माने की वसूली


इस चालान की वसूली यातायात पुलिस के द्वारा ही की जाएगी. क्योंकि नियम तोड़ने वाला वाहन अगर किसी और शहर या राज्य का है, तो स्थानीय पुलिस का उसपर अधिकार खत्म हो जाता है. इसलिए इन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए आइटीएमएस के जरिए बनने वाले ई-चालान का डाटा एनआइसी से जोड़ा जा रहा है. ये डाटा एक ही सर्वर में जमा रहेगा. बता दें कि आइटीएमएस से बनने वाले चालान का भुगतान आनलाइन और नकद किया जा सकता है. लेकिन जब इसे एनआइसी से जोड़ दिया जाएगा तो भुगतान के ऑप्शन बढ़ जाएंगे. फिर क्रेडिट, डेबिट और यूपीआई से भी चालान भरा जा सकेगा.  


Singrauli News: घर के बाहर से भैंस चोरी कर ले जा रहे चोर को लोगों ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर की पिटाई, देखें वीडियो