तैयारियां पूरी, कल से होगी इज्तिमा की शुरुआत, 12 लाख लोगों के आने का अनुमान
Madhya Pradesh News: 29 नवंबर 2024 से मध्य प्रदेश में इज्तिमा की शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर आयोजन स्थल पर कार पार्किंग से लेकर चार्जिंग प्वांइट, सोने और खाने की व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कल से इज्तिमा की शुरुआत होने जा रही है. इज्तिमा में हर साल करीब 12 लाख लोग आते हैं, जबकि इस बार 12 लाख से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इज्तिमा में जमातों और लोगों की एंट्री के लिए 4 गेट बने हैं और यही से निकासी भी होगी. चारों ही प्रवेश द्वार पर इस्तकबाल (वेलकम) की टीम मौजूद रहेगी, जो आने वालों के रजिस्ट्रेशन करेगी.
इज्तिमा का आयोजन 600 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. इसमें 80 एकड़ में वुज़ू खाने और टॉयलेट बने है. इज्तिमा स्थल पर 500 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं. इज्तिमा स्थल इमरजेंसी मेडिकल सेवा के लिए 40 कैंप शिविर बनाए गए हैं. यहां 10 एंबुलेंस और 2 बाइक एंबुलेंस लगाई गई है. एंबुलेंस में आने के लिए 4 इमरजेंसी कॉरिडोर भी बनाए गए हैं.
पार्किंग व्यवस्था
इज्तिमा स्थल पर चारों ही गेटों पर पास फ्री पार्किंग व्यवस्था की गई है. करोंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए 34, इस्लाम नगर रोड पर 15, थाने से इस्लाम तक 6, आचारपुरा रोड पर 8 पार्किंग बनाई गई है. जबिक 8 में 3 पार्किंग स्पॉट रिजर्व होंगे. इन पार्किंग स्थल पर डेढ़ लाख दो पहिया वाहन, जबकि 60 हजार कारें खड़ी हो सकेगी.
2 लाख लोगों के खाने की व्यवस्था
पार्किंग स्थल पर 120 एकड़ में 4 बड़े और 80 छोटे फूड जोन बनाए गए हैं. यहां एक साथ 40 हजार लोग खाना खा सकेंगे. कुल 2 लाख लोगों के लिए रोज खाने की व्यवस्था की जाएगी. जबकि इज्तिमा स्थल पर एक समय में 5 लाख से ज्यादा लोग बैठकर तकरीर सुन सकेंगे. आयोजन स्थल पर 2.20 लाख लोगों के सोने की व्यवस्था भी की गई है.
इसके साथ ही बिजली जाने की स्थिति में इज्तिमा स्थल पर 11 जनरेटर पावर बैकअप के लिए लगाए गए हैं. बिजली जाने पर 10 सेकंड में फिर से रोशनी आ जाएगी. इसके साथ भोपाल यातायात प्रशासन ने आयोजन के दौरान शहर में नए रूट को लेकर भी जानकारी दी है जिस वजह से किसी को भी तकलीफ न हो.
यह भी पढ़ें: एमपी के CM मोहन यादव ने लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- 'सनातन संस्कृति मनुष्य को...'