(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भूमाफिया पर बड़ी कार्रवाई, इतने करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा
Jabalpur News: एमपी में प्रशासन लगातार माफियाओं पर कार्रवाई कर रही हैं. इसी के तहत जबलपुर में 14 करोड़ रुपये कीमत की 23 हजार 500 वर्गफुट सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाया गया है.
Jabalpur News: यूपी से दिल्ली तक और दिल्ली से मध्य प्रदेश तक माफिया और अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर चल रहा है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर प्रशासन माफिया पर बेहद कड़ी कार्रवाई लगातार कर रहा है. इसी के तहत जबलपुर में 14 करोड़ रुपये कीमत की 23 हजार 500 वर्गफुट सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए गए.
भूमाफिया मोहम्मद आसिफ पर गिरी गाज
बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने मनमोहन नगर माढ़ोताल में उद्योग विभाग की करीब 23 हजार 500 वर्गफुट भूमि पर से माफिया का कब्जा खत्म किया. एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया की अगुवाई में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मनमोहन नगर में गायत्री मंदिर के पास उद्योग विभाग की 10 हजार वर्गफुट भूमि को माफिया मोहम्मद आसिफ ने कब्जा रखा था. आसिफ ने सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल और सड़क निर्माण तक करा लिया था. साथ ही बाउंड्रीवाल की आड़ में यहां अवैध काम भी किए जा रहे थे. भूमाफिया मोहम्मद आसिफ के कब्जे से इससे पहले भी दो सरकारी जमीनों को मुक्त कराया जा चुका है.
आरोपियों पर केस दर्ज कर होगी कार्रवाई
वहीं इसके अलावा राजेश खटीक के अवैध कब्जे से 3 हजार 500 वर्गफुट भूमि को भी मुक्त कराया गया है. राजेश खटीक ने उद्योग विभाग की जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से गौशाला का निर्माण कराया था. इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके अलावा 10 हजार वर्गफीट भूमि को पचौरी पेट्रोल पंप के संचालक जीतेन्द्र पचौरी के कब्जे भी मुक्त कराया गया है. पचौरी ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर इस जमीन पर कब्जा किया था. इस जमीन की कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.
MP News: इंदौर में पेड़ के नीचे खाना खा रहे लोगों को डंपर ने रौंदा, बच्ची समेत 3 की मौत और 3 घायल