MP Weather News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में प्रदेश की 21 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए हैं. दो चरणों में हुए मतदान के दौरान प्रदेश में गर्मी का जबरदस्त असर था, तेज धूप तपा रही थी, नतीजतन मतदान पर भी काफी फर्क पड़ा.


लेकिन तीसरे चरण में आसमान में बादल छाए, जिससे धूप और गर्मी से राहत मिली, नतीजतन मतदान भी बंपर हुआ. अब चौथे चरण के मतदान में भी मतदाताओं को धूप और गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है.


वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. किसी न किसी जिले में हर रोज ही बारिश हो रही है. इधर मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों के लिए भी प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. इस दौरा हवा आंधी-बिजली गिरने के साथ झमाझम बारिश होगी. जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिलने के आसार है. 


इन जिलों में बारिश की संभावना


मौसम विभाग ने आज 10 मई से 14 मई तक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 11 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आमर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन में हल्की बारिश के आसार है. इसी तरह 12 मई नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ जिले में बारिश होगी. 


मतदान वाले दिन यहां बारिश


मौसम विभाग के अनुसार 13 मई को इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, विदिशा, बैतूल, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, कटनी, मैहर, शहडोल, अनुपपूर, उमरिया, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल में बारिश के आसार हैं. 


चौथे चरण में इन सीटों पर मतदान


मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के मध्यप्रदेश में तीन चरण हो गए हैं, इन तीन चरणों में प्रदेश की 21 लोकसभा सीटों पर मतदान हो गया है, जबकि अब प्रदेश में अंतिम चौथे चरण का मतदान होना शेष है. चौथे चरण का मतदान 13 मई को संपन्न होगा. चौथे चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा, इन आठ सीटों में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट शामिल हैं.