(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Politics: CM शिवराज सिंह चौहान ने कही बड़ी बात, बोले मध्य प्रदेश की राजनीति में क्षेत्रवाद का कोई स्थान नहीं
Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, मध्य प्रदेश की राजनीति कभी भी व्यक्तिवादी नहीं रही. मध्य प्रदेश में सदैव राष्ट्रवादी राजनीति (Nationalist Politics) के स्वर मुखर रहे हैं.
CM Shivraj Singh Chouhan Reaction Over MP Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्य प्रदेश की राजनीति (Politics) कभी भी व्यक्तिवादी नहीं रही, यहां सदैव राष्ट्रवादी राजनीति के स्वर मुखर रहे हैं और यहां क्षेत्रीयता पर राजनीति को कभी आधार प्राप्त नहीं हुआ. सीएम चौहान भोपाल (Bhopal) में बृहस्पतिवार को राजनीतिक विश्लेषक गिरिजा शंकर (Girija Shankar) की 2 पुस्तकें 'समकालीन राजनीति-मध्य प्रदेश'' और 'चुनावी राजनीति-मध्य प्रदेश'' के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri), समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर (Raghu Thakur) और अन्य नागरिक मौजूद थे.
मुखर रहे हैं राष्ट्रवादी राजनीति के स्वर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''मध्य प्रदेश की राजनीति कभी भी व्यक्तिवादी नहीं रही. मध्य प्रदेश में सदैव राष्ट्रवादी राजनीति के स्वर मुखर रहे हैं. यहां क्षेत्रीयता पर राजनीति को कभी आधार प्राप्त नहीं हुआ. मध्य प्रदेश में दो ध्रुवीय राजनीति की परम्परा रही है.'' उन्होंने कहा कि गिरिजा शंकर की पुस्तकों में प्रदेश की सभी राजनीतिक परिस्थितियों का यथार्थपरक विवरण है. पुस्तकें प्रदेश के गठन के बाद की सभी घटनाओं का विस्तृत और सूक्ष्म विश्लेषण करते हुए आगे बढ़ती हैं.
नहीं होती राजनीतिक शत्रुता
इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा तो होती है, राजनीतिक शत्रुता नहीं होती. उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यवहार की शालीनता, प्रदेश की धरोहर हैं, यहां चुनावों के बाद सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया में भी शालीनता विद्यमान रहती है. उन्होंने कहा कि गिरिजा शंकर की पुस्तकों ने प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित किया है.
ये भी पढ़ें: