Madhya Pradesh Janpad Panchayat Election: मध्य प्रदेश में जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में आज पहले चरण के चुनाव में 170 जनपद पंचायतों में चुनाव हो गया है. 170 जनपदों में से 121 में बीजेपी समर्थक अध्यक्ष बने हैं. वहीं 43 जनपदों में कांग्रेस समर्थक अध्यक्ष चुने गए हैं. दो जनपदों में गोडवाना गणतंत्र समर्थक और चार जनपद में निर्दलीय उम्मीदवार अध्यक्ष चुने गए हैं. 


इन जिलों में कांग्रेस के एक भी अध्यक्ष नहीं
दरअसल 13 जिलों में कांग्रेस के एक भी अध्यक्ष की जीत नहीं हुई है. इनमें भोपाल, रायसेन, इंदौर, बड़वानी, ग्वालियर, अशोकनगर, सतना, झाबुआ, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, दमोह, अलीराजपुर, कटनी है. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा 170 जनपद पंचायतों के चुनाव में 121 पर बीजेपी के समर्थक अध्यक्ष बने हैं. जनपद पंचायतों में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. अब गांव में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर हमारा फोकस रहेगा. सड़क, स्कूल, आंगनवाड़ी, बाजारों का विकास किया जाएगा. हमारी कोशिश रहेगी कि गांव पूरी तरह से स्वच्छ हों. पेयजल की उपलब्धता नल-जल के माध्यम से हो इस पर तेजी से काम करेंगे.


Bhopal News: साध्वी प्रज्ञा ने जान से मारने की धमकी मिलने पर दाऊद के गुर्गों को दिया करारा जवाब, कहा- मैं भोपाल में ही हूं और मुझे ठोकना भी आता है


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा जैसा हमने चुनाव के पहले कहा था वैसे ही परिणाम ग्रामीण निकाय के चुनाव में आए हैं. जनपदों के चुनाव में भाजपा को शानदार सफलता मिली है. कई जिले ऐसे हैं जहां कांग्रेस एक भी जनपद अध्यक्ष नहीं बना पाई है. मैं जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और जनता को बधाई देता हूं.




यह भी पढ़ें: Singrauli News: चूल्हे से गिरा खाना तो ससुर ने बहू को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा, दो साल पहले ही हुई थी शादी