(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election 2023: निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल BJP में शामिल, कांग्रेस सरकार में रह चुके हैं मंत्री
Madhya Pradesh: बालाघाट जिले की वारासिवनी से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने आज बीजेपी की सदस्यता ले ली. उन्हें रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी में शामिल किया.
बालाघाट जिले की वारासिवनी से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि प्रदीप जायसवाल कांग्रेस सरकार में खनिज मंत्री थे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदीप जायसवाल को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदीप जायसवाल ने बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. योगेंद्र निर्मल को हराया था. कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था लेकिन जब कमलनाथ की सरकार गिरी तो उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी को देना का फैसला किया था. प्रदीप जायसवाल के बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐसी चर्चा है कि पार्टी उन्हें वारासिवनी सीट से इस विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है.
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया एक्स पर कह, "विधायक श्री प्रदीप जायसवाल ने आज मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की"