Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यहां से स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन रीवा स्टेशन से रवाना होगी. मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी 8 अक्टूबर 2022 को रीवा स्टेशन से वैष्णौ देवी (Vaishno Devi)  के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा के लिए ट्रेन को रवाना करेगा. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa Railway station), जबलपुर (Jabalpur) और रानी कमलापति (भोपाल) स्टेशनों से होते हुए जाएगी. इन स्टेशनों से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.


कितना करना होगा खर्च
7 रातें और 8 दिनों की इस यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश (Rishikesh), अमृतसर (Golden Temple) और वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को महज 12 हजार 950 रुपये प्रति व्यक्ति (बजट क्लास-स्लीपर श्रेणी), 14,650 रुपये प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड क्लास-स्लीपर श्रेणी) और 24,050 रुपये प्रति व्यक्ति (कम्फर्ट क्लास-एसी थर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा. इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित बजट क्लास के यात्रियों को हाल/धर्मशाला, स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बजट होटल और कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकॉनमी होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी. 


MP Corona News: मध्य प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटें में सामने आए 248 नए मामले, 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका


स्थानीय भ्रमण की सुविधा
स्थानीय भ्रमण के लिए बजट और स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बसों और कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी. टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा. इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा और कोविड नियमों का पालन होगा.
    
बुकिंग हुई शुरू
इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन और अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर, इंदौर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.


आईआरसीटीसी के फोन नंबर-


जबलपुर-0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931724, 9321901862


भोपाल-0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 8287931724, 9321901861


इंदौर-0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865  


MP News: लकड़ी बीनने गई आदिवासी महिला की चमकी किस्मत, जंगल में पड़ा मिला हीरा, इतनी बताई जा रही कीमत