Indore Municipal Corporation News: इंदौर सातवीं बार देश में नम्बर वन आने की तैयारी तेज कर दी है. इस सिलसिले में नगर निगम ने अब वार्डों पर फोकस किया है. नगर निगम इसके लिए वार्डों की प्रतियोगिता भी आयोजित कर रहा है. इसके तहत जिस वार्ड में नॉर्म्स के मुताबिक सफाई मिलेगी उसे इनाम भी दिया जाएगा.
पहला इनाम एक करोड़ रूपये
जीरो वेस्ट जीरो डस्ट वार्ड के लिए चयनित पांच वार्ड में सबसे पहले जीरो वेस्ट बनने वाले वार्ड को 1 करोड़ का इनाम मिलेगा. दूसरे को 50 लाख और तीसरे को 25 लाख का इनाम मिलेगा. इस राशि से उस वार्ड में विकास कार्य कराए जाएंगे. निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने जीरो वेस्ट जीरो डस्ट वार्ड बनाने के लिए चयनित एनजीओ ह्यूमन मैट्रिक्स (वार्ड 47), बेसिक्स (वार्ड 66-73), डिवाइन (वार्ड 4) तथा फीडबैक फाउंडेशन (वार्ड 32) के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर फीडबैक लिया.
नगर निगम का मानना है कि लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सबसे पहले बनने वाले जीरो वेस्ट वार्ड के लिए 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख के इनाम की भी घोषणा की जाए. इस राशि से क्षेत्र का ही विकास होगा. इसके अलावा कंपोस्ट बिन को लेकर लोगों में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए लगातार मीटिंग की जाए. निगम द्वारा कचरा गाड़ियों की संख्या कम नहीं की जाएगी बल्कि दो गाड़ियां वार्ड को स्पेयर में मिलेंगी.
वार्ड के सभी काम प्राथमिकता से करें
जीरो वेस्ट वार्ड के लिए चयनित पांचों वार्डों में सड़क, बिजली, पानी सहित किसी भी तरह की समस्या न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. इससे निगम को लोगों का विश्वास जीतने में मदद मिलेगी. सूखे कचरे के कलेक्शन के लिए हर वार्ड में एक कलेक्शन सेंटर बनेगा. इसके साथ ही कंपोस्ट बिन लगाने वालों को कचरा प्रबंधन शुल्क में 80 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है.
ये 15 नियम वार्ड को बनाएंगे जीरो वेस्ट
1. 100% घरों में होम कंपोस्टिंग या कम्युनिटी कंपोस्टिंग कराना जरूरी.
2. ड्राई वेस्ट गाड़ी प्रतिदिन आएगी. पहले की तरह घरों से ड्राई वेस्ट एकत्रित सेंटर रीजनल पार्क ले जाएगी.
3. वैल्युएशन मटेरियल के लिए सप्ताह में एक बार गाड़ी आएगी.
4. पूरे वार्ड में झाड़ू लगवाना आवश्यक है. चूने से प्रतिदिन मार्किंग हो.
5. सभी रहवासी एवं व्यावसायिक एरिया में 100 फीसदी सेग्रीगेशन होगा.
6. लिटरबिन समय पर खाली हों. सभी को यलो लिटरबिन का पता हो.
7. समस्त सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों में सफाई होनी चाहिए.
8. कहीं भी कचरा न हो, इसकी मॉनिटरिंग रोज होनी चाहिए.
9. कहीं पर भी सी एंड डी (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन) वेस्ट ना हो.
10. कहीं भी ड्रेनेज ओवरफ्लो ना हो, ना ही ओपन नाली हो.
11. चैम्बर के सारे ढक्कन व्यवस्थित हों. जेड.ओ. इन पर नजर रखेंगे.
12. कॉलोनियों के नाम के साइन बोर्ड व्यवस्थित हो.
13. सफाई मित्र प्रॉपर ड्रेस के साथ सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनें.
14. सभी सफाई मित्र पत्रक के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र में रहें
15. सभी पब्लिक प्लेस, बस स्टैंड, रेलवे ट्रैक एवं बेक लाइन साफ हों.