(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore: जेल से रिहा हुए कालीचरण का इंदौर में हुआ भव्य स्वागत, बोले- बयान पर नहीं कोई पछतावा
रायपुर की जेल से बेल पर रिहा होने के बाद कालीचरण महाराज मंगलवाल को इंदौर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका किसी नायक की तरह भव्य स्वागत किया.
इंदौर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) रायपुर (Raipur) की जेल से बेल पर रिहा हो गए हैं. वहीं जेल से छूटने के बाद कालीचरण मंगलवार को इंदौर (Indore) पहुंचे थे. इस दौरान अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों की काफी भीड़ मौजूद रही. समर्थकों ने कालीचरण का किसी नायक की तरह जबरदस्त स्वागत किया.
कालीचरण ने कहा कि अपने बयान पर आज भी कायम हूं
इस दौरान कालीचरण ने कहा कि मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं. मैं देवी अहिल्या की नगरी इंदौर पहुंचा हूं और यहां लोगों का उत्साह देखकर गदगद हूं. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान कालीकरण ने कहा कि मैं हिंदूओं के लिए सदैव काम करता रहूंगा.
कालीचरण ने कहा कि सच बोलन की मिली सजा
कालीचरण ने आगे कहा कि लोगों ने जिस तरह यहां पहुंचकर मेरा स्वागत किया है उसने मेरा उत्साह और मनोबल और बढ़ा दिया है. कालीचरण ने आगे कहा कि मुझे सच बोलने की सजा मिली है और मुझे अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है.
कालीचरण महाराज पर क्या हैं आरोप
बता दें कि कालीचरण महाराज ने छत्तसीगढ़ के रायपुर में 26 दिसंबर को धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस दौरान कालीचरण ने कहा था कि मोहनदास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाथ किया. नाथूराम गोडसे को नमस्कार है जिन्होंने उन्हे मार दिया. कालीचरण के इस बयान का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था और उनके खिलाफ टिकरापारा थान में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. इस प्रकरण के बाद कालीचरण की एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने फिर महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद कालीचरण महाराज फरार हो गए थे. बाद में उन्हें मध्य प्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें