Indore News: इंदौर के सेंट्रल मॉल में घुसे आतंकी, ATS और BDDS की टीम ने संभाला मोर्चा, ऐसे की मॉकड्रिल
Indore में आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने मॉकड्रिल की. एसीपी आनंद सोनी ने बताया कि, ये अभियान मॉल, भीड़भाड़ वाली जगह पर त्योहारों को देखते हुए पुलिस और बीडीडीएस टीम लगातार जारी रखेगी.
Indore News: एमपी (MP) के इंदौर (Indore) शहर में मंगलवार की सुबह अचानक पुलिस पर पत्थर बरसने की खबर सामने आने लगी. जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले दागे. जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो जवानों ने उनपर डंडे भी बरसाए. इसी बीच पुलिस को शहर के एक मॉल में आतंकवादी होने की सूचना मिली. जिसके बाद भोपाल एटीएस और बीडीडीएस आतंकवादियों से निपटने के लिए पहुंचे और सर्चिंग शुरू की.
मॉल में एटीएस और बीडीडीएस ने संभाला मोर्चा
मंगलवार सुबह इंदौर शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर एक तरफ तो पुलिस उपद्रवियों से निपटने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े रही थी. तो वहीं दूसरी ओर आतंकवादियों से निपटने के लिए c21 मॉल में भोपाल एटीएस और बीडीडीएस की टीम दाखिल हुई. हथियारों से लैस बम निरोधक दस्ता देखकर शहरवासी भी चौक गए. लेकिन ये कोई दंगा नहीं बल्कि डीआरपी लाइन में शुरू हुई बलवा ड्रिल के तहत अभ्यास था. वहीं दूसरी ओर c21 मॉल में भी भोपाल एटीएस और इंदौर पुलिस, बीडीडीएस की टीम ने आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए मॉक ड्रील की थी.
त्योहारों से पहले की गई मॉकड्रिल
दरअसल त्योहारों में सार्वजनिक स्थान पर होने वाले उपद्रव में बनने वाली विपरीत परिस्थितियों से कैसे निपटना है. उसे कैसे नियंत्रित करना है. इसके लिए मंगलवार को डीआरपी लाइन परिसर में बलवा ड्रिल का आयोजन हुआ. उपद्रव कर रहे लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे उनके ऊपर लाठियां भी भांजी गई. इसमें आंसू गैस पार्टी, रायफल पार्टी, रिजर्व पार्टी, डॉक्टर पार्टी शामिल हुई. उन्हें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी पत्थरों से जवानों पर हमला किया गया. फिर उन्हें उससे कैसे बचना है. उपद्रवियों को किस तरह कंट्रोल करना ये सिखाया गया ताकि पुलिसकर्मी चुस्त-दुरुस्त और हर हालात से निपटने के लिए तैयार हो जाएं. इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक टिप्स भी दिए. वहीं c 21 मॉल में माकड्रील के तहत आतंकी छुपे होने की सूचना पर एटीएस भोपाल वा बीडीएस इंदौर की टीम ने तुरंत मॉल में सर्चिंग कर छुपे आतंकी को हिरासत में लेकर अपना अभ्यास किया.
वही इस दौरान एसीपी आनंद सोनी ने बताया कि, ये अभियान मॉल, भीड़भाड़ वाली जगह पर त्योहारों को देखते हुए इन्दौर पुलिस, बीडीडीएस टीम द्वारा लगातार जारी रहेगा. ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधियों से निपटा जा सकेगा.
Singrauli Crime News: रेप और बेचने की झूठी शिकायत करना महिला को पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश