MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में भीख मांगने वाले भी दे रहे हैं संपत्ति कर और अन्य टैक्स
इंदौर में शहर के जागरूक नागरिकों के साथ ही भीख मांगकर गुजारा करने वाले भिक्षुक भी बड़ी संख्या में आगे आकर टैक्स जमा करा रहे हैं. इन भिक्षुकों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे टैक्स जमा कराएं.
![MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में भीख मांगने वाले भी दे रहे हैं संपत्ति कर और अन्य टैक्स Madhya Pradesh Indore Beggars are paying property tax and waste management fee ANN MP News: मध्य प्रदेश के इस शहर में भीख मांगने वाले भी दे रहे हैं संपत्ति कर और अन्य टैक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/bbbcd0998f0d851bdb8c8ccc28a47bc1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: इंदौर शहर ऐसे ही स्वच्छता में पांच बार से नम्बर वन पर काबिज़ नही हो रहा है. बता दें कि यहां नगर निगम के साथ ही आम जनता भी शहर को स्वच्छ रखने में पूरा योगदान देती है. इंदौर शहर ही ऐसा शहर है जहा आम जन के साथ ही शहर में भिक्षा मांग अपना जीवन यापन करने वाले भी निगम को अपना संपत्तिकर, जलकर व कचरा प्रबंधन शुल्क जमा करा रहे हैं. वहीं निगमायूक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहरवासियो से अपील की जा रही है कि वह भी अपने बकाया संपत्तिकर, जलकर व कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा कर शहर विकास में सहयोग करे.
भिक्षुक भी आगे बढ़कर जमा करा रहे हैं टैक्स
वही निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि शहर विकास में सहयोगी नागरिको के साथ ही शहर में निवासरत भिक्षुक जो कि भिक्षावृत्ति करके अपना जीवन यापन करते है, वे भी अपने बकाया कर के साथ ही कचरा प्रबंधन शुल्क की राशि जमा करा रहे हैं.
इन भिक्षुकों ने निगम में जमा कराया प्रॉपर्टी टैक्स
वही झोन 4 के सहायक राजस्व अधिकारी मुकेश पटेरिया एवं बिल कलेक्टर आरिफ खान के निर्देशन में क्षेत्रांतर्गत वार्ड 10 में निवासरत भिक्षुको जिनमें कमलाबाई पति रमेश बातरी बाबुलपुरा बाणगंगा कचरा प्रबंधन शुल्क की बकाया राशि 720 रूपये, देवराम चम्पत बाबुलपुरा बकाया राशि 3625 रूपये, संभाजी गंगाराम कबाडे बाबुलपुरा बाणगंगा बकाया 1840 रूपये, गंगुबाई पति किशन बाबुलपुरा बकाया 1100 रूपये, राजाराम उका बागरे बाबुलपुरा बकाया राशि 2950 रूपये, घनश्याम नंदन पंवार बाबुलपुरा बाणगंगा बकाया राशि 5060 रूपये, बसंत भालेराव बाबुलपुरा बकाया राशि 5420 रूपये, बाबुलाल मोतीराम बाबुलपुरा, बकाया राशि 2400 रूपये, सारंग सुदामा गायधने बाबुलपुरा बकाया राशि 2880 रूपये, इलीखत अंजानाबाई रामकृष्ण इंगले बाबुलपुरा बाणगंगा बकाया राशि 2770 रूपये द्वारा अपनी संपतिकर व कचरा प्रबंधन शुल्क की बकाया राशि निगम में जमा कराई. साथ ही शहर विकास में अन्य नागरिको को भी सहयोग करने की अपील की.
शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए लगातार किए जा रहे हैं प्रयास
निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार अगली बार भी शहर को स्वच्छता में नम्बर वन पर बनाए रखने के लिये प्रयास किये जा रहे है. सफाई के साथ ही निगम को राजस्व भी मिले इसके लिये शहरवासियों से अपने बकाया सम्पत्ति कर, जलकर व कचरा प्रबंधन शुल्क जमा करने की अपील की गई थी जिसमे आमजन के साथ ही शहर के भिक्षुक भी सामने आकर अपनी बकाया राशि जमा करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)