Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में बीजेपी युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला भी फूंका. दरअसल प्रदेश के खरगोन और अन्य स्थान पर हुई घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने हंगामा किया था.
इस वजह से फूंका गया कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का पुतला
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक धार्मिक स्थल पर भगवा झंडा लगाकर जिस तरह से बात कही गई थी और बाद में उसे डिलीट कर दिया गया उसे लेकर इंदौर में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा मंगलवार को राजवाड़ा पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका गया.
दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर हुआ हंगामा
दरअसल मध्य प्रदेश ( के खंडवा (Khandwa) में रामनवमी के दिन हुई साम्प्रदायिक घटना को लेकर कांग्रेस (Congress) के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. ट्वीट में एक धार्मिक स्थल पर झंडा फहराते दिख रहे कुछ हिंदू संगठन के लोगों वाली तस्वीर पोस्ट की गई थी. साथ ही लिखा था कि "क्या तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है?" दिग्विजय सिंह ने खरगोन प्रशासन पर भी सवाल खड़ा किया था कि क्या प्रशासन ने हथियार लेकर जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. इस ट्वीट के लेकर दिग्विजय सिंह बाद में घिरते नजर आए क्योंकि उस ट्वीट में जो मस्जिद वाली तस्वीर थी वो मुजफ्फरपुर बिहार की थी, जिसे दिग्विजय सिंह ने खरगोन का बता दिया था. हालाकि, दिग्विजय सिंह की तरफ से उस ट्वीट को बाद में डिलीट भी कर दिया गया था.
दिग्विजय सिंह करते हैं हिंदू विरोधी बातें
वहीं इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह हमेशा हिंदू विरोधी बातें करते हैं. जिस तरह से खरगोन में हिंदू समाज द्वारा निकाली जा रही यात्रा पर पथराव हुए उसके विरोध में उन्होंने सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें की है. जिससे हिंदू काफी आहत हुआ है इसी बात को लेकर पुतला दहन किया गया है. भविष्य में यदि वह इंदौर में आते हैं. तो युवा मोर्चा द्वारा उनका पुरजोर विरोध कर प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
MP में ऐसा भी गांव: 41 डिग्री की धूप में रोजाना 1 KM चलने के बाद मिलता है पीने का पानी