Indore News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश पर मध्य प्रदेश में गुंडे माफियाओं के खिलाफ बुल्डोजर कार्यवाही की जा रही है. इसी के तहत इंदौर (Indore) की नगर निगम द्वारा गुरुवार से शहर में एंटी माफियाअभियान की शुरुआत की गई है. जिसके चलते पहले कड़ी में इंदौर के ग्वालटोली और विनोबा नगर पर बुल्डोजर चलाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया.
बता दें कि एंटी माफिया अभियान के पहले चरण में मादक पदार्थ में लिप्त अपराधी प्रगति के घरों को चिन्हित किया गया. जिसके तहत इंदौर के 130 ग्वालटोली और दूसरी 550 विनोबा नगर में एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की गई.
पार्वतीबाई के घरों पर की गई बुल्डोजर कार्रवाई
वहीं अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि दोनों ही मकान पार्वतीबाई के नाम पर बताए गए हैं. बता दें कि पार्वती बाई का परिवार नारकोटिक्स ओर कई केस में लिप्त हैं. दोनों ही मकान बिना बिल्डिंग परमिशन के बनाए गए हैं. बिना परमिशन के मकान बनाना अवैध की श्रेणी में आता है. कार्रवाई के पहले दोनों मकानों को नोटिस जारी किया गया था. उसके बाद कार्रवाई की गई. फिलहाल अभी दो मकान की लिस्ट निगम को मिली थी और उस पर कार्रवाई की गई जैसे ही और लिस्ट आएगी और इस पर आगे कार्रवाई की जाएगी. एंटी माफिया अभियान कार्रवाई के दौरान किसी तरह का विवाद ना हो इसको लेकर पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद रहा.
अभियान के तहत गुंडे बदमाशों के घरों को जमींदोज किया जाएगा
वहीं एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर नगर निगम शहर के अपराधिक प्रवृत्ति और मादक पदार्थ में शामिल गुंडे बदमाशों के घरों को जमींदोज किया जाएगा. जिस की सूची पुलिस द्वारा नगर निगम को सौंपी जा चुकी है. इस अभियान के तहत कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें