MP News: इंदौर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार देर शाम पहुंचे. वहां वे प्रदेश सरकार की मंत्री उषा ठाकुर घर मिलने पहुचें. इंदौर में सीएम ने मीडिया से बात की. सीएम ने देश के युवाओं के लिए कहा कि स्टार्टअप के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं.
पीएम से किया आग्रह
दरअसल, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सीधे गुरूवार शाम इंदौर पहुंचे. वहां पहले प्रदेश सरकार की मंत्री उषा ठाकुर के घर पहुंचे. जहां उन्होंने मंत्री ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात हुई है. उसमें हमनें इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े बायोगैस प्लांट पर बात की जो तैयार हो चुका है. जहां कचरे से बायोगैस बनाया जा रहा है. इस प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण करने का पीएम से आग्रह किया है.
पर्यावरण के लिए प्रयास
कचरे से सीएनजी गैस बनाने का प्लांट बनकर तैयार हो गया है. पर्यावरण बचाने के लिए इंदौर का ये एक अद्भुत प्रयास है. सीएनजी गैस का उपयोग सिटी बस में किया जाएगा. वहीं केन और बेतवा नदी के प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दी गई है. करीब 44 हजार करोड़ इस प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे. एमपी और यूपी के बुंदेलखंड की जनता की तकदीर और बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी.
प्राकृतिक खेती
पीएम से एमपी के संबंध में कई विषयों पर चर्चा हुई है. यूपी में गंगा किनारे खेती की तर्ज पर एमपी में नर्मदा नदी के किनारे पांच किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे. एमपी में प्राकृतिक खेती के लिए रकबा बने और बड़े इसके लिए अभियान शुरू किया जाएगा. जिसके लिए मंत्रिमंडल के मंत्रियों के साथ मैंने चर्चा भी की है. जिन मंत्रियों के पास खेती की जमीन है कम से कम उस जमीन के एक चौथाई में प्राकृतिक खेती करें
युवाओं पर कही ये बात
वहीं युवाओं को लेकर कहा कि एमपी में स्टार्टअप के क्षेत्र में युवा बेहतर काम कर रहे हैं. उज्जैन महाकाल मंदिर के परिसर में विस्तार में काम चल रहा है. पहला चरण पूरा होने में लगभग दो महीने का समय लगेगा. पीएम से निवेदन किया है कि पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद उसका लोकार्पण करने का समय हमें दें. जिसके बाद एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीएम इन्दौर से भोपाल के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें-