Indore News : शहर में पुलिस निकली साइकिल भ्रमण पर, मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से की चर्चा, जानी लोगों की समस्याएं
Indore News : इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद इंदौर पुलिस के अधिकारियों ने साइकिल भ्रमण किया. इस दौरान लोगों की समस्या को जाना और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने का प्रयास किया.
Indore News : इंदौर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सोमवार को साइकिल भ्रमण पर निकले. इस दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से चर्चा की वहीं उनकी समस्याएं भी जानी. दरअसल इंदौर शहर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद यह पहला मौका है जब पुलिस के आला अधिकारी साइकल भ्रमण पर निकले हैं. एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने अपने अंतर्गत आने वाले भवर कुआं और जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में साइकिल भ्रमण कर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से चर्चा की. इस दौरान पुलिसिंग तथा कमिश्नरी के संबंध में जानकारी साझा की गई तथा लोगों की समस्याएं सुनी गई.
अधिकारियों को मिली नशेड़ियों की शिकायत
एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने आम जनता से थाना प्रभारी और बिट इंचार्ज का मोबाइल नंबर, अपने मोबाइल में सेव करने और जरूरत पड़ने पर तत्काल फोन लगाने की बात कही. वहीं जब इंदौर पुलिस अधिकारी मॉर्निंग वॉक पर निकले तो कुछ लोगों ने क्षेत्र में नशेड़ियों द्वारा उत्पात मचाने की शिकायत भी एडिशनल डीसीपी से की. लोगों की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
पुलिस के लिए विश्वास जगाने का प्रयास
बता दें गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल ओर इंदौर में कमिशनरी प्रणाली लागू की थी. जिसके बाद इंदौर शहर में कमिश्नर ऑफ पुलिस इंदौर के आईजी हरिनारायण चारी मिश्र को बनाया गया. वहीं कमिश्नर ने रविवार दोपहर एक बैठक कर क्राइम कंट्रोल करने के लिए सभी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद सोमवार सुबह से अधिकारियों द्वारा साइकिल भृमण कर जनता के मन में पुलिस के लिए विश्वास जगाने की कोशिश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
Madhya Pradesh News: आज से तीन दिन यूपी में रहेंगे सीएम शिवराज, जानिए कब कहां क्या कार्यक्रम