इंदौर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासत में घमासान मचा हुआ है.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को सीएम पद से हटाकर किसी दूसरे नेता को मुख्यमंत्री बनाने की अटकलें चलती आ रही है. इसी को लेकर कांग्रेस द्वारा एक कपड़ा दुकान खोलकर बीजेपी में चल रही सीएम की कुर्सी की खींचतान को लेकर तंज कसा गया है.

 

कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा के नाम से दुकान खोलकर साधा निशाना

दरअसल सोमवार सुबह कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर अनोखे तरीके से निशाना साधा गया. कांग्रेस द्वारा नरोत्तम मिश्रा के नाम से दुकान खोली गई है  और इसे  भाजपा कुर्ता खेचो फाड़ो केंद्र का नाम दिया गया है.  इस संबंध में शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया की देश के गृह मंत्री की भोपाल सभा के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोतम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भाषण के दौरान अपने पास बैठे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को सीएम के  सम्मान में खड़े होने पर कुर्ता खींच कर बैठा दिया गया था. इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा की अंदरुनी कलह अब सार्वजनिक रूप से मंचो से प्रदेश की जनता के सामने आ गई है. सभी मंत्री शिवराज सिंह को हटा कर नया मुख्यमंत्री बनाना चाहते है.

 

नरोत्तम मिश्रा सीएम का कुर्ता खींच कर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं- कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा में कुर्सी -कुर्सी खेलो प्रतियोगिता चल रही है.  कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ही केंद्र खोला है जिस पर लिखा गया है कि यहां पर थोक भाव में कुर्ते फाड़े और खींचे जाते हैं. इस दुकान के प्रोपराइटर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं. मिश्रा की चाह है कि वे जल्द से जल्द सीएम का कुर्ता खींच कर पीछे करें और खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो जाएं.  प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है मगर भाजपा के नेता कुर्सी के लिए कुर्ता खींचो अभियान में लगे है.

ये भी पढ़ें