Indore Corona Update: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर में कोरोना चरम पर है. यहां कोरोना ने अपना कहर मचा रखा है. मंगलवार एक बार फिर इन्दौर में कोरोना के 24 घण्टे में 2047 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें 98 बच्चों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. दरअसल इन्दौर शहर में कोरोना की तीसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा है.


13368 मरीजों को अस्पताल और घरों में चल रहा इलाज


स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर दिन की जा रही रेंडम सैंपलिंग के अंतर्गत लिये गए 11515 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया था. सैंपलों की जांच की रिपोर्ट मंगलवार देर रात को जारी की गई. बता दें कि जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 2047 व्यक्ति कोरोना के संक्रमण के पाए गए हैं. इन सभी व्यक्तियों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं. हाल ही के पिछले कुछ दिनों से में यह आंकड़ा लगातार 2000 से ऊपर आ रहा है. अभी 13368 मरीजों का हॉस्पिटल व घरों में इलाज चल रहा है.


मंगलवार को आए कोरोना आंकड़ों में 98 बच्चे भी शामिल


इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ बीएस सेतिया के अनुसार मंगलवार आए मरीजों की संख्या 2047 है. यह आंकड़ा कुछ दिनों से चार अंकों में आ रहा है. हमारे द्वारा सैम्पलिंग भी बढ़ाई गई है, लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें 98 बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि मंगलवार को कोरोना से 1 मरीज के मौत भी हुई है. इन्दौर में संक्रमण दर 18.34% पहुंच गई है. सीएमएचओ ने कहा कि हमें और शहरवासियों को सावधानी बरतने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें-


MP New Excise Policy: शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, विदेशी शराब की कीमतों को लेकर आई ये खबर


Sehore News: सीहोर में इन पांच स्थानों पर लगाए जांएगे कैमरे, कचरा फेंकने वालों की पहचान कर होगी जुर्माने की कार्रवाई