Coronavirus: इंदौर में नए के आते ही एक बार फिर कोरोना ने धमाका कर दिया है. बीते 24 घंटे में 319 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस दौरान जिले में एक ही मरीज की मौत कोरोना से हुई है. पहली बार एक दिन में इतने नए मरीज पाए गए हैं. 


एक दिन में रिकार्ड मरीज
इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सेतिया ने बताया कि मंगलवार को आए मरीजों की संख्या 319 आई है. वहीं कोरोना से एक मरीज की मृत्यु भी हुई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर दिन की जा रही रैंडम सैंपलिंग के अंतर्गत करीब 8149 नागरिकों के सैंपल लिए गए हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई है. इनमें 319 व्यक्ति कोरोना के संक्रमण के पाए गए हैं. यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में नागरिक एक साथ एक ही दिन में कोरोना वायरस के शिकार पाए गए हैं.


लग सकती है पाबंदियां
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना की तीसरी लहर शहर में दस्तक दे चुकी है. जिसे लेकर मंगलवार रात क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक भी की गई. इसमें मिले सुझावों को राज्य शासन को भेजा गया है जिसके आधार पर आदेश आते हैं. आशंका जताई जा रही है कि जल्दी ही कुछ पाबंदी सहित शहर में सख्ती बरती जा सकती है. बता दें कि इससे पहले इतनी मरीजों की संख्या एक जून को 338 मरीजों कि संख्या आई थी. जिसके बाद चार जनवरी मंगलवार को 319 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले. 


ये भी पढ़ें-


Bhopal Corona Cases: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में मिले 594 नए मामले, इंदौर बना कोरोना का गढ़


Coronavirus in Jabalpur: ओमिक्रॉन के खतरे से बचा हुआ है जबलपुर, एक भी कोरोना के मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की नहीं आई नौबत