इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में इन दिनों डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है और कांग्रेस कोरोना के बाद अब डेंगू पर सियासत करती नजर आ रही है. हाल ही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ कार्यालय पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के लापता होने पर उन्हें ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी.


600 रुपये में होने वाली जांच के वसूले जा रहे 1600 रुपये- कांग्रेस


वही अब इंदौर में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और एडवोकेट प्रमोद कुमार द्विवेदी ने आरोप लगाया कि डेंगू से पीड़ित मरीजो कि संख्या बढ़ रही है और शासकीय अस्पतालो सहित निजी अस्पताल में भी मरीज बड़ी संख्या में भर्ती हैं. वही डेंगू महामारी में अपना फायदा ढूंढकर निजी अस्पताल मनमाने पैसे वसूल रहे हैं. चिकित्सक भी अलग - अलग तरह की जांच लिख रहे है जो जांच सामान्य रूप से 600 रुपये में होना चाहिए वह जांच 1600 रुपये मे हो रही है. वही प्रशासन इसे रोकने और दरे तय करवाने में नाकाम साबित हो रहा है.



 


  डेंगू की जांच और इलाज के लिए दरे तय हों- कांग्रेस   


कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने शासन से मांग की है कि डेंगू की जांच और इलाज के लिए दरे तय की जाए ताकि मरीजो और उनके परिजनों पर अतिरिक्त भार न पड़े. कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि कोरोना नई बीमारी है लेकिन डेंगू जैसी बीमारी हर साल आती है इसलिए इसके इलाज के लिए अनुकूल व्यवस्था की जाना चाहिए.


 इंदौर में पहली बार डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 941 के करीब        


हालांकि, इस बात से इंकार नही किया जा सकता है कि कोरोना के बाद अब इंदौर में लगातार बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.इंदौर में पहली बार डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 941 के करीब पहुंच गया है. डेंगू के सैंपल की जांच में 19 नए मरीज सामने आए हैं जिसमें 11 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल है. हालांकि नगर निगम के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग लगातार निचली बस्तियों में जाकर जहां ठहरा हुआ पानी है और डेंगू मच्छरों का लार्वा पनप सकता है वहां पर दवाओं का छिड़काव और सैंपल की जांच लगातार कर रहा है.




लोगों को डेंगू से बचने के उपायों को लेकर किया जा रहा जागरूक


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि डेंगू के प्रभाव से बचाने के लिए लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा है और आम जनता को जागरूक करने के लिए लगातार आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बता रही है.


ये भी पढ़ें


Ujjain News: द्वारकाधीश के दरबार पहुंचे बाबा महाकाल, शाही ठाठ-बाट से निकली सवारी


पटना म्यूजियम और बिहार संग्रहालय को जोड़ने वाले अंडरग्राउंड टनल के निर्माण आएगी तेजी, लोगों की सुविधाओं का खास ध्यान