Indore News: इंदौर में आयोजित स्वच्छता प्रेरक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान को सम्मानित किया. इस दौरान नगर निगम को एक करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई. प्रदेश स्तरीय स्वच्छता प्रेरक सम्मान समारोह इंदौर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगर निगम प्रशासक चंद्रमौली शुक्ला व नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
भारत सरकार द्वारा मिला था बेस्ट अवार्ड
विगत माह में भारत सरकार से स्वच्छता सम्मान देवास शहर को प्राप्त हुआ था. इसके साथ ही देवास शहर को स्वच्छता सफाई मित्र चैलेंज में प्रथम स्थान आने, थ्री स्टार रेटिंग में तीसरा स्थान तथा एक से दस लाख की आबादी में दसवां स्थान प्राप्त करने और बेस्ट इनोवेटिव प्रैक्टिसेस में बेस्ट अवार्ड भारत सरकार द्वारा दिया गया था. देवास नगर निगम की इस उपलब्धि पर आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वच्छता प्रेरक सम्मान समारोह में नगर निगम को सम्मानित किया गया.
क्या होती है प्लॉग रनिंग
देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के नेतृत्व में हाल ही में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत प्लॉग रनिंग का आयोजन किया गया था. इस प्लॉग रनिंग में देवास ने विश्व में प्रथम स्थान हासिल करते हुए रिकॉर्ड बनाया है. देवास में 17.8 किलोमीटर के प्लॉग रनिंग में 2.3 प्लास्टिक और अन्य कचरा एकत्रित किया है. इस दौड़ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. इस प्लॉग रनिंग में देवास के विद्यार्थियों के साथ साथ दो दर्जन समाजसेवी संस्थाओं ने भी हिस्सेदारी की थी. बता दें कि प्लॉग रनिंग का मतलब होता है एक लंबी दौड़, जिसमें रनर कचरा उठाते हुए दौड़ता है. इससे जोगिंग के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश भी प्रसारित होता है. देशभर में स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के तहत प्लाॅग रनिंग का आयोजन हो रहा है.
बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास
देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने पुरस्कारों को लेकर देवास की जनता को इसका श्रेय दिया है. उन्होंने कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की दिशा में कार्य योजना तैयार की जा रही है. देवास कलेक्टर माफियाओं के खिलाफ अभियान में भी महत्वपूर्ण कार्रवाई कर चुके हैं. इसकी तारीफ पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-