एक्सप्लोरर
Advertisement
Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को मिला 'राष्ट्रीय जल पुरस्कार' पश्चिम ज़ोन में मिला पहला स्थान
मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ कहे जाने वाले शहर इंदौर को अब राष्ट्रीय जल पुरस्कार से नवाजा गया है. ये सम्मान दिल्ली में राष्ट्रपति रामानथ कोविंद ने सांसद और कलेक्टर को दिया.
इन्दौर: भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में इंदौर(Indore) को पश्चिम ज़ोन में प्रथम स्थान मिला है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह को यह अवार्ड दिया. कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) भी मौजूद रहे.
केंद्रीय भूजल बोर्ड इंदौर में जल संरक्षण को देखकर हुआ प्रभावित
बता दें कि इंदौर के नाम इनामो की फेहरिस्त में एक और इनाम जुड़ गया है. ओर यह अवार्ड साल 2021 में किए गए बेहतरीन कामों के लिए मिला है. जिसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय भूजल बोर्ड के उच्च अधिकारियों की एक टीम इन्दौर भेजी गई थी. इस टीम ने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं पानी के दोबारा उपयोग संबंधी कामों का अवलोकन किया था और इसके बाद इस प्रकार की अनुशंसा की गई थी. इंदौर जिले के दुर्जनपुरा एवं यशवंत नगर ग्राम पंचायत में रिजलाइन एवं ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट की कामों ने मंत्रालय को काफी प्रभावित किया था. साथ ही कबीर खेड़ी एसटीपी प्लांट, कनाडिया झील संरक्षण एवं ग्राम भगोरा में वाटर शेड परियोजना के अंतर्गत भूजल पुनर्भरण के काम को भी केंद्रीय दल द्वारा काफी सराहा गया.
इंदौर को मिले जल पुरस्कार के लिए क्या किया गया था मूल्यांकन
वही पुरस्कार के मूल्यांकन में जिले में ग्रामीण विकास विभाग की वाटरशेड विकास योजना में कनाड एवं गम्भीर नदी के जलग्रहण क्षेत्र में किये गये ट्रीटमेंट एवं निर्माण कार्य, मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के पौधारोपण, जिले में 'केच द रेन' अभियान के अन्तर्गत निर्मित जलसंग्रहण एवं जलपुर्नभरण कार्य का विशेष योगदान रहा. इसके अलावा, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग कार्य, बावडी जीर्णोद्धार आदि प्रयासो का समावेश किया गया था.
पश्चिम जोन में इंदौर को मिला प्रथम पुरस्कार
बता दे कि पश्चिम जोन में इंदौर जिला प्रथम और गुजरात का बड़ोदरा एवं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान दिया गया है.वही इस कार्यक्रम में जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले राज्यों, जिलों, व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहित करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आज 11 विभिन्न श्रेणियों में 57 पुरस्कार प्रदान किए है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion