(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ukraine Russia War: अभी भी यूक्रेन में फंसी है Indore की ये छात्रा, पीड़ित का सवाल- आखिर 1200 किमी पैदल कैसे जाएं?
Indore News: इंदौर (Indore) जिले के गौतमपुरा के ग्राम सुनाला की बेटी अंकिता शर्मा यूक्रेन (Ukraine) के डैनीप्रो सिटी (DaniPro City) में फंसी हुई हैं. उसे होस्टल छोड़ दोस्त के घर में रहना पड़ रहा है.
MP News: इंदौर (Indore) जिले के गौतमपुरा के ग्राम सुनाला की बेटी अंकिता शर्मा यूक्रेन (Ukraine) के डैनीप्रो सिटी (DaniPro City) में फंसी हुई हैं. अंकिता को अपना होस्टल छोड़ अपने दोस्त के घर में रहना पड़ रहा है. बॉर्डर तक पहुंचने के लिए करीब 1200 किमी पैदल सफर तय करना होगा. अंकिता के अनुसार उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.
कहां फंसी है छात्रा
रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के कारण वहां फंसे भारतीय छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ भारतीय तो यूक्रेन से सकुशल भारत लौट आए हैं. लेकिन कई ऐसे छात्र है जिन्हें वहां किसी तरह की कोई मदद तक नहीं मिल पा रही है. ऐसी ही एक छात्रा हैं इन्दौर के देपालपुर क्षेत्र के ग्राम सुनाला की अंकिता शर्मा जो कि यूक्रेन के डैनिप्रो सिटी में फंसी हुई है. अंकिता के अनुसार होस्टल के सामने यूक्रैनी मिलिट्री के कैम्प लगे हैं. वहां हमला होने की आशंका के चलते मैंने होस्टल छोड़कर दूसरे क्षेत्र में सहेली के पास फ्लेट में रहने चली गई हूं.
क्या है समस्या
भारतीय एम्बेसी का कहना है कि भारत जाने के लिए पौलेंड, हंगरी और रुमानिया से व्यवस्था की जा रही है. कहा जा रहा है कि हमें खुद ही इन देशों की बॉर्डर तक पहुंचना होगा. युद्ध के हालात में हमें घर से निकलने में भी डर लग रहा है, रोड सूनसान पड़े हैं. ट्रांसपोर्ट के कोई साधन नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में हमारे सामाने समस्या है कि हम 1200 किमी तक कैसे जाए. वहीं ऐसी परिस्थिति में भी हमें ऑनलाइन क्लास अटेंड करना पड़ रही है.
क्या बोले भाई
वहीं अंकिता के भाई डॉ. आनंद ने बताया कि सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की है. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. हम अंकिता को कॉल कर हौसला देने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दूतावास द्वारा भी को सहायता नहीं की जा रही है. हम बस यही चाहते है कि भारत सरकार हमारी आवाज सुने ओर हमारी बहन को सकुशल भारत लेकर आ जाए.
ये भी पढ़ें-