Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर अब नहीं मचेगा हाहाकार, गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान
Madhya Pradesh News : गृहमंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि अब हमारे यहां प्रयाप्त ऑक्सीजन है.
Madhya Pradesh News : कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट के बाद तीसरी लहर की आशंका के चलते इंदौर जिला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार भी तीसरी लहर को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रही है. गुरुवार को प्रदेश सरकार के गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे और यहां विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. प्रदेश के गृहमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आला अधिकारियों के साथ गुरुवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गृहमंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता और इसके सप्लाई के बारे में जानकारी दी.
नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
पत्रकारों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर कोई किल्लत नहीं रहेगी ना ही किसी भी तरह का हाहाकार मचेगा. वर्तमान में हमें जितनी जरूरत है उससे अधिक ऑक्सीजन मध्यप्रदेश में अब उपलब्ध की जा रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इंदौर के साथ-साथ प्रदेश भर के सभी जिलों में नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. इन प्लांटों के माध्यम से अस्पतालों में आने वाले समय में किसी भी तरह की ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. वहीं उम्मीद है कि भगवान की कृपा से तीसरी लहर नहीं आएगी. अगर लहर आती भी है तो उसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है. ऑक्सीजन को लेकर इस बार किसी भी तरह की परेशानियों का सामना मरीजों को या उनके परिजनों को नहीं करना पड़ेगा.
प्लेन हादसे पर जताया दुख
सीडीएस बिपिन रावत की प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत पर दुख जताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमने देश का एक सच्चा सिपाही खो दिया है. एक अच्छा सेनापति हमने खो दिया है. बुधवार का दिन एक काला दिन था जब यह हादसा हुआ. हमने बिपिन रावत सहित अन्य लोगों को खोया है जो कि काफी दुखद है. बता दें कि बुधवार को कुन्नूर में एक प्लेन हादसा हुआ था. जिसमें सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: मेक इन इंडिया के तहत जबलपुर के 85 स्टेशनों पर लगी डिजिटल जीपीएस क्लॉक