Indore Corona News: मध्य प्रदेश में कोरोना का एपिसेन्टर कहे जाने वाले इंदौर में एक बार फिर कोरोना ने अपना असर दिखाया है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही थी. लेकिन मंगलवार जारी कोरोना बुलेटिन में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ा दी हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर मंगलवार को 1438 नए मरीज सामने आए हैं.


सोमवार को कम थे मामले
दरअसल मध्य प्रदेश में लगातार पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दर कम होती जा रही है. एक फरवरी से पहली क्लास से 12वीं क्लास तक बच्चों के 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाने के निर्देश दिए. स्कूल खुले तो जहां सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 814 आई थी स्कूल खुलते ही मंगलवार को वो संख्या बढ़ गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के आधार पर 1,438 नए मरीज सामने आए हैं. एक बार फिर बढ़ते संक्रमितों का आंकड़ा प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना गया है. 


कितने हैं एक्टिव मरीज
बता दें कोरोना संक्रमण जनवरी माह से ही लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहा था. जहां जनवरी खत्म होते कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भी कमी आने लगी. वहीं पिछले 24 घंटों में 10,762 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 1,438 कोरोना केस पॉजिटिव मिले हैं. इन पॉजिटिव केसों के मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 10,653 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमित 1,378 मरीज वापस ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. वहीं एक बार फिर कोरोना से तीन मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. जिससे कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा बड़कर 1,431 जा पहुचा है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, जानिए यहां


MP High Court Bharti 2022: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें जारी, जानें कब होगी परीक्षा और कब से मिलेंगे एडमिट कार्ड