Indore News: हेमा मालिनी ने इंदौर को बताई अपनी पसंदीदा जगह, मथुरा को लेकर कही ये बात
Madhya Pradesh: शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में शामिल होने आई बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इंदौर को अपनी पसंदीदा जगह बताई है. इंदौर की स्वच्छता को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है.
Hema Malini In Indore: इंदौर में रविवार को शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में शामिल होने आई बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी अभय प्रशाल में मीडिया से देर शाम रूबरू हुईं. दरअसल इन्दौर में एक शास्त्रीय संगीत समारोह में भाग लेने आईं मशहूर फिल्म अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने संगीत समारोह से पहले इन्दौर के पत्रकारों से मुखातिब हुईं, जहां पहले हेमा मालिनी ने इंदौर की स्वच्छता को लेकर तारीफ की और उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा क्या राज है कि इंदौर हर बार स्वच्छता में नंबर वन आता है. अब मैं इसे जानकर यहां से जाऊंगी और उसे मथुरा में भी आजमाया जाएगा.
सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा को लेकर कही ये बात
वहीं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश में हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर कहा कि पहले राम मंदिर, उसके बाद काशी और अब मथुरा में भव्य मंदिर और उसकी सुंदरता को और बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहने से उन्हें काफी सारी मदद मिली है, इसी वजह से वह काफी हद तक अपने संसदीय क्षेत्र में अच्छा काम कर पाई हैं.
'इलेक्शन के समय में विपक्ष का काम आरोप लगाना'
उत्तर प्रदेश में आगामी समय में चुनाव होना है और ऐसे में विपक्ष का आरोप लगा रहा है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इलेक्शन के समय में विपक्ष का काम आरोप लगाना ही होता है. इंदौर शहर में हो रही शूटिंग और लगातार सेलिब्रिटी के आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्मों में ओटीटी प्लेटफॉर्म और नए संसाधन आने से फिल्मों में यूथ का करियर काफी ब्राइट है, लेकिन इसके लिए संयम रखने की काफी आवश्यकता है क्योंकि हर कोई सेलिब्रिटी नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि फिल्मों में कई कैरियर के ऑप्शन होते हैं. इंदौर और मध्य प्रदेश दोनों की तारीफ करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि यह दोनों ही स्थान हमेशा मेरे पसंदीदा जगह रही है. मैं कई मर्तबा यहां पर शो करने आई हूं और मुझे यहां से लोगों का बहुत प्यार मिला है.
बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटी के आत्महत्या करने के पूछे गए सवाल पर हेमा मालिनी ने जवाब दिया कि काम के साथ धैर्य रखना काफी आवश्यक है, ऐसा नहीं है कि यह दूसरे इंडस्ट्री में नहीं होता लेकिन बॉलीवुड को सबसे पहले ऐसे मामले में उठाया जाता है.
यह भी पढ़ें-
Madhya Pradesh News: सीएम शिवराज को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस, जानिए पूरा मामला