Katrina Kaif-Vicky Kaushal First Lohri in Indore: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी पहली लोहड़ी एक साथ मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मनाई. न्यूली मैरिड विकी और कैटरीना ने शादी के बाद पहली लोहड़ी मनाने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिन्हें फैंस काफी लाइक कर रहे हैं. विकी कौशल इन दिनों इंदौर में सारा अली खान के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं.


शादी की पहले महीने की सालगिरह मनाने इंदौर पहुंची थीं कैटरीना कैफ


बता दें कि पिछले हफ्ते ही कैटरीना कैफ शादी की पहली महीने की सालगिरह विक्की के साथ मनाने के लिए इंदौर गई थीं. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के अपने स्टोरी सेक्शन में पति विक्की के साथ लोहड़ी की मस्ती इंजॉय करने की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें ये जोड़ी काफी खुश नजर आ रही है और एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं. कैटरीना तस्वीरों में लाल सलवार-कुर्ता पहने हुए नजर आ रही हैं और हमेशा की तरह बेहद सुंदर लग रही हैं, उन्होंने ब्लैक लेदर की जैकेट भी पहनी हुई है. वहीं विकी टी, ट्रैकपैंट और जैकेट में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.






पिछले साल 9 दिसंबर को हुई थी कैटरीना और विक्की की शादी


कैटरीना और विक्की ने बीते 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी की थी. हाल ही में इनकी शादी को एक महीना पूरा हुआ है.फिलहाल ये जोड़ा अपनी शादी को पूरी तरह इंजॉय कर रहा है.


जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ देखा गया था. वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फोन भूत में भी जल्द नजर आएंगी. इसके अलावा कैटरीना एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ जी ले जरा में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म का डायरेक्शन फरहान अख्तर करेंगे. वहीं विक्की कौशल को आखिरी बार फिल्म सरदार उधम में देखा गया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया था. नेशनल अवार्ड विनर एक्टर जल्द ही फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में दिखाई देंगे. विक्की ने उरी के निर्देशक आदित्य धर के साथ एक और फिल्म भी साइन की है, जिसमें वह महाभारत के चरित्र अश्वत्थामा की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें


MP Corona Update: मध्य प्रदेश के कई मंत्री काेरोना पॉजिटिव, संक्रमण की रफ्तार तेज


Corona Virus Update: जानिए दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब सहित बाकी राज्यों में कितने मामले आए और कितनी मौतें हुईं