Luka Chuppi 2: इंदौर में एक फिल्म की शूटिंग हो रही है जिसका नाम है लुका छुपी-2. जिसमें एक फिल्मी सीन फिल्माया गया है. उस सीन में विक्की कौशल सारा अली खान को बाइक पर घुमा रहे हैं वह बाइक का नंबर फर्जी है. सही गाड़ी मालिक ने बताया कि मैंने भी न्यूज पेपर में देखा कि मेरी गाड़ी के नंबर पर कोई मोटरसाइकल कैसे चला रहा है जिसकी मैंने शिकायत की है. 



गाड़ी मालिक की शिकायत
इन्दौर शहर में विक्की कौशल और सारा अली खान पिछले कई दिनों से हैं. वहां अलग-अलग क्षेत्रों में फिल्म लुका छिपी-2 की शूटिंग कर रहे हैं. वहां पर करीब एक महीने शूटिंग करने का शेड्यूल है. उसी शूटिंग के दौरान एक फिल्म का सीन फिल्माया गया है. सीन में इन्दौर के जवाहर मार्ग पर विक्की कौशल अपनी स्टार सारा अली खान को बाइक पर बैठाकर ले जाते हैं. जिसके बाद वह वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई. कई क्षेत्रीय न्यूज पेपर में फोटो लगाई गई. वहीं पेपर में फोटो छपने के बाद इन्दौर के बाणगंगा क्षेत्र के सुंदर नगर निवासी जय सिंह यादव द्वारा दावा किया गया कि विक्की कौशल द्वारा जो बाइक चलाई गई है जिसके नम्बर एमपी-09 यूएल 4872 है. वह उन्होंने एरोड्रम स्थित शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी. वह जो गाड़ी इस्तेमाल की जा रही है वह फर्जी है. वह उनके होंडा एक्टीवा गाड़ी के नंबर हैं.

आरटीओ कर रहा जांच
जब गाड़ी मालिक जय सिंह यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें फोटो पेपर में देख पता लगा कि उनकी गाड़ी का नम्बर फिल्म की शूटिंग में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी में किया जा रहा है. जो कि बिल्कुल गलत है. अगर उस गाड़ी से कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. इसकी शिकायत उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस को भी की गई है. जहां पुलिस ने उनका आवेदन लेकर जांच की बात की है. वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी के अनुसार यातायात के नियमों का अगर कोई पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी. वहीं इन्दौर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी के अनुसार इस तरह का कृत्य बिल्कुल सही नहीं है. किसी भी गाड़ी का किसी अन्य गाड़ी पर नंबर चढ़ाना गलत है. चाहे वह असली गाड़ी मालिक के सहमति ही क्यों न हो. मामला सामने आया है तो जांच की जाएगी. जांच के आधार आगे की कार्यवाई भी होगी.

किसपर होगी कार्यवाई
अब देखना यह होगा कि आरटीओ द्वारा एक नम्बर एक ही गाड़ी को दिया जाता है या फिर यह दूसरी गाड़ी लगाकर फिल्मी शूटिंग की जा रही है. ऐसे में क्या विक्की और सारा पर कार्यवाई होगी. बाईक उपलब्ध कराने पर अगर यह गलती आरटीओ के किसी कर्मचारी या अधिकारी की सामने आती है तो किस तरह की कार्यवाई को आरटीओ द्वारा अंजाम दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Sehore News: आशा सहयोगीनियों श्रृंखला बनाकर किया विरोध, सीएम शिवराज सिंह चौहान से की ये मांग


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में छात्र छात्राओं के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पंजीकरण की प्रक्रिया