(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल में गोलीबारी, इमरान गैंगस्टर सलमान लाला और गुर्गे शामिल
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल परिसर में गैंगस्टर सलमान लाला और उसके गुर्गों द्वारा युवक को गोली मारी गई है.
Maharaja Yeshwantrao Hospital: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए कमिश्नर प्रणाली लागू की गई है, लेकिन बावजूद इस शहर में क्राइम कंट्रोल होता दिखाई नहीं दे रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण है एमवाय अस्पताल परिसर में ही देखने को मिला. गैंगस्टर सलमान लाला और उसके गुर्गो ने अस्पताल में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये है मामला
गोलीकांड का यह पूरा मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय अस्पताल परिसर का है. जहां शुक्रवार देर रात इमरान और सद्दाम के बीच अस्पताल से एबुलेंस चलाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों की एबुलेंस एमवाय अस्पताल में मरीजों को लाने या फिर ले जाने का काम करती हैं. कुछ दिन पहले इमरान ने सद्दाम के भाई की गाड़ी के कांच फोड़ दिए थे. जिसकी शिकायत भी थाने पर की गई थी. जिसके बाद इमरान गैंगस्टर सलमान लाला और उसके गुर्गों के साथ शुक्रवार रात एमवाय अस्पताल परिसर पहुंचा. जहां सद्दाम पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. इस घटना में सद्दाम के हाथ में गोलियां लगने के कारण वह घायल हो गया. घटना के बाद बदमाश अपनी दोनों बाईक वहां छोड़कर फरार हो गए.
पहले भी हुई है घटना
वहीं संयोगितागंज पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एमवाय हॉस्पिटल में गोली कांड का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी हॉस्पिटल के वार्ड में इलाज करा रहे है एक कैदी को गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-