Indore New Corona Cases: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को प्रदेश का कोरोना का एपिसेन्टर कहा जाता है. जहां सर्द दिनों में कोरोना ने अपना सितम जारी रख रहा है. शुक्रवार एक बार फिर कोरोना के 24 घंटे में 1,343 व्यक्तियों के सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जो की तीसरी लहर में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमितों संख्या है.
चार अंकों में पहुंच संक्रमित
इंदौर शहर में कोरोना की तीसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता दिखाई दे रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हर दिन की जा रही रेंडम सैंपलिंग के अंतर्गत लिए गए करीब 10,211 नागरिकों के सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. सैंपल की जांच की रिपोर्ट शुक्रवार देर रात को जारी की गई. जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 1,343 व्यक्ति कोरोना से संक्रमण के पाए गए हैं. इन सभी व्यक्तियों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं. हाल ही के पिछले कुछ दिनों से में यह आंकड़ा लगातार चार अंकों में आ रहा है. शुक्रवार तक इलाजरत संक्रमित मरीजों की संख्या 7,552 तक पहुँच गई है.
क्या है गाइडलाइन
इंदौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेतिया के अनुसार शुक्रवार को आए मरीजों की संख्या 1,343 हो गई है. यह आंकड़ा कुछ दिनों से चार अंकों में आ रहा है. हमारे द्वारा जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हों रहा है. हालांकि शुक्रवार को अस्पताल से 417 संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं. इंदौर में संक्रमण दर 12.58 फीसदी पहुंच गई है. हमें व शहरवासियों को सावधानी बरतने की जरूरत है. फिलहाल इंदौर में नाईट कर्फ्यू तो जारी है वहीं शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बैठक के बाद इन्दौर में भी 12 तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं किसी भी प्रकार के मेले जुलूस व रैली में 250 से ज्यादा लोगों को जमा नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Covid-19: मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक बंद, सीएम ने दिए निर्देश
MP Corona Update: मध्य प्रदेश के कई मंत्री काेरोना पॉजिटिव, संक्रमण की रफ्तार तेज