Indore News : इंदौर शहर के खुडैल थाना क्षेत्र में दामाद द्वारा ससुर की हत्या किए जाने का एक मामला सामने आया है, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा दिया है. पुलिस ने हत्या कर फरार हुए आरोपी के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर के पास खुड़ैल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक वारदात सामने आई. जिसमें दामाद द्वारा अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने ही ससुर की हत्या कर दी गई. बता दें कि दामाद दो महीने से मायके में रह रही अपनी पत्नि के ससुराल न लौटने से नाराज था. जिसके चलते पति ने गुरुवार को ससुराल पहुंचकर अपने दो साथियों के साथ घर में घुसकर अपने ससुर की हत्या कर दी और फरार हो गया.
पत्नी के कारण था नाराज
वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर अजय वायपेयी के अनुसार घटना खुड़ैल के तिल्लौर बुजुर्ग के ग्राम नासिर पठान ग्राम की है. जहां एक दिन पहले ही आरोपी दामाद मुकेश वास्कले निवासी सिमरोल अपने दो साथी रवि मेंहड़े और कृष्णा उर्फ भैय्यू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है आरोपी दामाद मुकेश अपनी पत्नि भूरी बाई द्वारा घर छोड़कर चले जाने से वो नाराज था. पत्नी के जाने की वजह पति अपने 65 वर्षीय ससुर नाहर सिंह को मानता था. करीब 2 माह से पत्नी घर नहीं लौट थी जिसके चलते गुरुवार को दामाद मुकेश ने दो साथियों के साथ मिलकर ससुराल पर धावा बोल दिया. वहीं घर में घुसते से ही ससुर पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया. हमले के बाद वो मौके से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद ससुर की कुछ ही देर में मौत हो गई. जिसके बाद मृतक नाहर सिंह की पत्नी लीलाबाई ने खुड़ैल थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने आरोपी दामाद और उसके साथियों को शुक्रवार सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को इंदौर के देवगुराड़िया बायपास से गिरफ्तार किया गया. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी भागने की फिराक में थे. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
ये भी पढ़ें-
Indore News: इंदौर में जब अपराधियों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था, जिसने भी देखा रह गए हैरान