Indore News : देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं इसी बीच शनिवार को नाइजीरिया से पांच दिन पहले वापस इंदौर लौटे दो भाई-बहन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नाइजीरिया की यात्रा के बाद पांच दिन पहले इंदौर लौटी 14 वर्षीय लड़की और उसके आठ साल के भाई दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए भाई-बहन अपनी मां के साथ पिता से मिलने नाइजीरिया गए थे. नाइजीरिया से दिल्ली होते हुए छह दिसंबर को इंदौर वापस लौटे थे.
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लिया सैंपल
नोडल अधिकारी ने बताया कि संक्रमित भाई-बहन के पिता नाइजीरिया में ही काम करते हैं, जबकि वे अपनी मां के साथ इंदौर में रहते हैं. मालाकार ने बताया कि संक्रमित भाई-बहन की मां में कोविड-19 की पुष्टि अभी नहीं हुई है. हालांकि, सावधानी के तौर पर दोबारा जांच के लिए हमने उनकी मां का सैंपल लिया है. उन्होंने बताया कि संक्रमित भाई-बहन को इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए दिल्ली भेज दिया गया है. दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में भेजे गए सैंपल की जांच हो रही है. जिससे ये पता चल सके कि वे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं.
नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकार नए ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर अलर्ट है. सरकार बाहर से आ रहे हर व्यक्ति की जांच कोरोना गाइडलाइन के अनुसार करा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिनों पहले नए वेरिएंट को लेकर समीक्षा बैठक की थी.
ये भी पढ़ें-
Farmer Vijay Diwas : आज विजय दिवस मना रहे यूपी, पंजाब समेत इन राज्यों के किसान, ये है आगे का प्लान
Corona News Delhi: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटों में दर्ज हुए इतने केस