Indore Police: इंदौर शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बीते दिनों प्रदेश सरकार द्वारा कमिश्नरी लागू कर दी गई है. कमिश्नरी लागू होते ही अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अलग-अलग कवायद कर रही है. वहीं इंदौर में धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिन पर पुलिस लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रही है. ऐसे ही है धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है.



31 करोड़ के फर्जी चेक का मामला
दरअसल शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों मनरेगा के 31 करोड़ के चेक भुनाने का एक मामला सामने आया था. फर्जी चेक के मामले में तुकोगंज पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था. वहीं फर्जी चेक मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश भी कर रही थी. अब तुकोगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी है और पुलिस ने फर्जी चेक मामले में एक आरोपी श्याम पटेल को गिरफ्तार किया. आरोपी श्याम पटेल पर मनरेगा योजना में भुगतान के लिए 31 करोड़ के अवैध चेक लाने का मामला दर्ज है. इस गैंग के पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के बयान पर इसकी गिरफ्तारी हुई है. 

एक और आरोपी की तलाश जारी
तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार मनरेगा योजना के तहत चेक भुनाने के मामले में शुरू में एक आरोपी झण्टू मलिक ओर जावेद को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. जिसमें पूछताछ में चेक श्याम पटेल से लेना बताया गया था. आज तुकोगंज पुलिस द्वारा आरोपी श्याम पटेल को गिरफ्तार किया गया. जिस ने पूछताछ में बताया कि एसबीआई का 31 करोड का चेक अजय वर्मा से लिया बताया है. अब पुलिस अजय वर्मा की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. उसके बाद साफ हो पाएगा कि यह फर्जी चेक कहां से लेकर आए हैं. पुलिस के मुताबिक यह 31 करोड़ का चेक फर्जी बना हुआ है. जो अलग-अलग बैंक में पहले भी लग चुका है. फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में लगी है ताकि आरोपीयों को जेल पहुंचाया जा सके.


ये भी पढ़ें-


Indore News: आदिवासी बच्चों संग लोकधुन पर थिरके मुख्यमंत्री, सफाईकर्मियों को भी दी सौगात


Digvijay Singh का PM Modi पर विवादित बयान, बोले- 40 साल से ज्यादा की महिलाएं ही मोदी से प्रभावित, जींस पहनने वाली लड़कियां नहीं