इंदौर:  बांग्लादेश के जोशोर और मुरखिजादो इलाको सहित अन्य जिलों से करीब 5 हजार युवतियों को अवैध तरीके से बॉर्डर पार करवाकर मानव तस्करी और जिस्मफरोशी के धंधे के सरगना को मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है.  साल 1994 में बांग्लादेश में हुए हिन्दू - मुस्लिम दंगो के दौरान मोमिनुल हुसैन अपने पत्नी और परिवार को छोड़कर भारत आ गया था. जिसके बाद वो मानव तस्करी और जिस्मफरोशी के धंधे में उतर गया था.


मोमिनुल ने फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड बनवा रखा था


इंदौर पुलिस के मुताबिक मोमिनुल ने भारत मे फर्जी राशन कार्ड के जरिये वोटर आईडी और आधार कार्ड भी बनवा लिया था जिस पर उसका नाम विजय पिता विपुल दत्त नाम चस्पा है. वह इसी के सहारे भारत मे रहने लगा और पश्चिम बंगाल के बार्डर इलाके से बांग्लादेश की निर्धन व मजबूर लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर गैर कानूनी तरीके से भारत बुलवा देता था. यहां वो लड़कियों को 1 लाख रुपये तक मे बेच देता था और जो लड़की जिस्मफरोशी से इंकार करती थी उसे पुलिस का डर दिखाने के साथ ही नशे का आदि बनाकर देह व्यापार के लिए मजबूर कर देता था.




 मोमिनुल हुसैन के साथी भी गिरफ्तार


हाल ही में इंदौर पुलिस ने मुख्य सरगना विजय दत्त जिसका असली नाम मोमिनुल हुसैन है उसे गिरफ्तार करने के साथ ही उसके 4 पुरुष और 4 महिला साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोमिनुल के अलावा बबलू सरकार, दिलीप बाबा, प्रमोद पाटीदार, उज्ज्वल ठाकुर और 4 महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट ने 1 दिसंबर तक कि पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.


गिरफ्तार मोमिनुल ने पिछले 8 महीनों में 80 लाख रुपये कमाये  


बता दे कि पुलिस महकमे ने अपनी काबिल महिला पुलिस अधिकारी को कार्ल गर्ल बनने की एक्टिंग के साथ मुंबई के नालासुपारा इलाके में भेजा जहां भेष बदलकर खड़ी पुलिस ने विजय दत्त (मोमिनुल) को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसके एक के बाद एक साथी गिरफ्तार हुए. बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में इस बात का पता चला है कि मोमिनुल ने पिछले 8 महीनों में 80 लाख रुपये कमाये और उसके आईडीबीआई अकाउंट को पुलिस ने सीज करवा दिया है.





पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है


 फिलहाल पुलिस अब मुख्य आरोपी की पत्नी और भारत मे उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है. वही गुरुवार शाम को पुलिस ने विजय नगर थाना क्षेत्र में आरोपियों से सड़क पर उनके द्वारा किये गलत कार्यो के लिए माफी भी मंगवाई. फिलहाल, इंदौर पुलिस की पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: जानिए- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पंजाब में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट


Verghese Kurien Birth Anniversary: श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की 100वीं जयंती आज, ऐसे की थी Amul की शुरुआत