Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में NSUI द्वारा पेपर घोटालों व नयी शिक्षा नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया गया. वहीं  छात्रों पर पुलिस ने लाठियां भी खूब बरसाए. इसमें NSUI  के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित कई छात्र व कार्यकर्ता घायल हुए है. वहीं आशुतोष चौकसे ने कहा कि छात्र शक्ति मध्य प्रदेश सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.


इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे समेत करीब 40 कार्यकर्ताओं को गुरुवार को हिरासत में लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चश्मदीदों के मुताबिक, शहर के आरएनटी मार्ग पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार के सामने हिरासत में लिए जाने से पहले इन कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उनपर पानी की तेज बौछार की और हल्का बल प्रयोग किया.



करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया
चश्मदीदों ने बताया कि यह स्थिति तब बनी, जब प्रदर्शनकारियों ने मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को धक्का देकर विश्वविद्यालय परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 40 लोगों को हिरासत में लिया गया. एनएसयूआई की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने कांग्रेस की विद्यार्थी शाखा के कार्यकर्ताओं पर बर्बरता से लाठियां बरसाईं जिससे स्वयं उन्हें और कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं.


प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा गया
वहीं, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने इस आरोप को खारिज किया. उन्होंने कहा कि व्यस्त आरएनटी मार्ग पर किए जा रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा गया. इस दौरान कोई भी प्रदर्शनकारी घायल नहीं हुआ. एनएसयूआई के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रभारी विकास नंदवाना ने कहा कि इस छात्र संगठन के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय की परीक्षाओं और परिणामों में कथित गड़बड़ियों और अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर कुलपति रेणु जैन को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया.


ये भी पढ़ें: MP: चुनाव से पहले कैबिनेट विस्तार की तैयारी, दो नाम लगभग तय, उमा भारती के भतीजे के नाम पर विचार