इन्दौर: इन्दौर (Indore)के खुड़ैल से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां कुछ गो सेवकों को अहिल्या माता गौशाला जीव दया मंडल ट्रस्ट द्वारा संचालित पेडमी स्थित गौशाला के पीछे खुले जंगल में करीब डेढ़ सौ गाय (Cow) के शव क्षत-विक्षत रूप में यहां वहां पड़े मिले. इस मामले में गौशाला के केयर टेकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गौशाला के पीछे कई गायों के शव मिलने से हड़कंप
दरअसल इन्दौर के कुछ गो सेवक बुधवार को खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम पेडमी स्थित अहिल्या माता गौशाला पर अमावस्य होने के चलते दर्शन के लिए गए हुए थे. इसी दौरान उन्हें गौशाला के पीछे कई गायों के शव व कंकाल दिखाई दिये थे जिस पर बुधवार रात फ़रियादी मनोज तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी.
गौशाला का केयर टेकर गिरफ्तार
वही ग्रामीण डीएसपी हेडक्वार्टर अजय वाजपेयी के अनुसार खुडैल स्थित गौशाला के पीछे करीब 21 मृत गाय के टैग मिले है. ओर संख्या इससे अधिक भी हो सकती है. फिलहाल गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वही गौशाला के केयर टेकर को अशोक पस्तोर को आरोपी बनाया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसी के साथ संचालक मण्डल से भी आगे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जांच को आगे बढाया जाएगा.
ये भी पढ़ें