Indore News: ट्रैफिक रोक पुलिस पर हुए पथराव से पूरे शहर में तनाव का माहौल, जानें क्या है मामला
Indore Police: इंदौर शहर में लगातार अपराध रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. कमिश्नरी प्रणाली लागू भी बावजूद पुलिस अपराधों पर लगाम कसने में असफल है. इसका एक उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला है.
MP News: इंदौर शहर में लगातार अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे. कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बावजूद भी पुलिस अपराधों पर लगाम कसती नजर नहीं आ रही. इसका उदाहरण देखने को मिला. गुरुवार इंदौर की सड़क पर जहां दो परिवार ने सड़क की यातायात रोक जमकर पथराव किया. जिससे शहर में तनाव का माहौल बन गया. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है.
क्या है मामला
दरअसल, इंदौर शहर के अन्नपूर्णा क्षेत्र के महावर नगर में गुरुवार दोपहर दो परिवार में जमकर पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी के समय यातायात भी रोक दिया गया था. जिससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति हो गई थी. वहीं किसी राहगीर द्वारा पथराव का वीडियो बनाया लिया गया था. जो देखते ही देखते सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो गया. पुलिस भी तुरन्त मौके पर पहुंची उस समय भी दोनों परिवार के बीच आमने सामने पत्थरबाजी की जा रही थी. जिसे शांत कराकर दोनों पक्षों को अन्नपूर्णा थाने ले जाया गया.
क्यों हुआ विवाद
वहीं अन्नपूर्णा थाना प्रभारी गोपाल परमार के अनुसार क्षेत्र के महावर नगर मुख्य मार्ग पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान गुप्ता और बिंदोरिया परिवार आमने-सामने हो गए थे. जिन्हें शांत कराया गया. पुलिस के अनुसार जमीन के कागज गुप्ता परिवार ने तो बता दिए हैं लेकिन बिंदोरिया परिवार कोई भी साक्ष्य नहीं बताया पाया है. अचानक हुए विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल अन्नपूर्णा पुलिस अब दोनों ही परिवारों के खिलाफ कार्रवाई कर जांच में जुट गई है. वहीं पथराव के दौरान गोली चलने की भी सूचना थी. जिसे पुलिस ने नकार दिया है. वहीं किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 7430 नए केस, राज्य के ये दो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित