Indore Corona Fear: कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हॉट-स्पॉट बन चुके इंदौर में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. शहर में रोजाना ने 10 से 12 नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी इंदौर शहर में मंडराने लगा है. जानकारी के मुताबिक निजी लैब में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया गया, जिसके दो सैंपल में नए म्युटेंट मिले हैं, लेकिन दोबारा सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेजा गया है. दरअसल विदेश से आए 3 लोगों में से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अरविंदो मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के बाद दोनों में नए म्युटेंट होने का संदेह जताया गया है. अरविंदो मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन उपलब्ध है, हालांकि अधिकारी किसी प्रकार की पुष्टि नहीं कर रहे है.
94 सैंपल जांच के लिए भेजे गए दिल्ली
बता दें कि मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सेतिया के अनुसार बुधवार भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 आई है, जिसमें 12 पेशेंट नए हैं व 2 की जांच रिपीट आई है, जो कि चिंताजनक स्थिति है. बताते चलें कि 2 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. ओमिक्रोन संदिग्धों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी 94 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वहीं विदेशों से आने वाले 13 मरीज है, जिन्हें आइसोलेट किया गया है. अभी तक विदेशों से आने वाले 1339 लोग आए हैं, जिनमें से 1000 हजार लोग ऐसे है जिनके द्वारा गलत पता दिया गया या इन्दौर आए नहीं या आकर चले गए हैं. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जो पास जाने पर नहीं मिले वहां हो सकता है कि वे इन्दौर के न होते हुए और कहीं के हों.
बहरहाल अब सवाल यह उठता है कि जिस तरह से विदेशों से आने वालों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, ऐसे में कोई कोरोना या कोरोना के नए वेरिएंट संक्रमित पाया जाता है तो उसे इसकी तलाश किस तरह की जाएगी, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के पास करीब 1000 ऐसे लोग हैं जिनका पता ही दुरुस्त नहीं है.
यह भी पढ़ें-