Indore News: देश का पहला मंदिर, जहां सवा लाख दवाइयों से हुआ अलीजा सरकार का श्रृंगार, देखने के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
MP News: इंदौर के पंचकुइया स्थित वीर बगीची में सावन के पांचवे सोमवार को अलीजा सरकार का डॉक्टर के रूप में श्रृंगार किया गया. इसके बाद इन दवाइयों को एमवायएच में जरूरतमंद मरीजों को वितरित किया जाएगा.
Indore News: मां अहिल्या की नगरी मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) के इंदौर (Indore) शहर के पंचकुइया स्थित वीर बगीची में सावन के पांचवे सोमवार को अलीजा सरकार (Alija Sarkar) का डॉक्टर के रूप में श्रृंगार किया गया. साथ ही उनके दरबार यानि वीर बगीची हनुमान को सवा लाख दवाइयों से सजाया गया. इस अनोखे श्रृंगार को देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. संभवत: यह देश का पहला मंदिर है, जहां सवा लाख दवाइयों से श्रृंगार किया गया है.
श्रृंगार के बाद इन दवाईयों को एमवायएच में जरूरतमंद मरीजों को वितरित किया जाएगा. वीर बगीची गादीपति बाल ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि देश में वीर बगीची पहला मंदिर है, जहां पहली बार दवाईयों से श्रृंगार किया गया. गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर के बाहरी हिस्सों को दवाईयों से सजाया गया. दवाईयों की छह कलर थीम रखी गई, जिसके माध्यम से मंदिर के बाहरी हिस्से को सजाया गया.
देश का पहला मंदिर, जहां हुआ अनूठा श्रृंगार
— Umesh_Bhardwaj_ABP NEWS (@umeshindore) August 8, 2023
सवा लाख दवाइयों से सजा अलीजा सरकार का दरबार
डॉक्टर स्वरूप में दिए भगवान ने दर्शन, श्रद्धालु अपलक निहारते रहे pic.twitter.com/Gib3yGCDYY
सुबह 3 बजे से शुरू हुआ श्रृंगार
वीर अलीजा सरकार का यह श्रृंगार अलसुबह 3 बजे से प्रारंभ हुआ, पूरा श्रृंगार करने में 4 से 5 घंटे का समय लगा. बालवीर अलीजा सरकार के श्रृंगार के साथ ही मंदिर परिसर में अंगदान की झांकी भी सजाई गई. अभी तक यहां फल, फूल और मंदिर की प्रतिकृति का श्रृंगार हो चुका है, जिसे हजारों भक्त निहार चुके हैं. पहली बार डॉक्टर और दवाईयों की थीम पर श्रृंगार किया गया है. मंगलवार को भी यह श्रृंगार रहेगा. भक्तों के लिए मंदिर परिसर में दर्शनों की विशेष व्यवस्था भी मंदिर समिति द्वारा की गई है.
मंगलवार को उमड़ती है भीड़
वीर बगीची में हर मंगलवार को भक्तों की भीड़ भगवान के दर्शनों के लिए उमड़ती है. आज सुबह से भी श्रृंगार के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचे. बता दें राजाधिराज श्री वीर अलीजा हनुमान मंदिर, वीर बगीची इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में पंचकुईया में स्थित है. आंवला नवमी और हनुमान जयंती पर मंदिर में बड़े आयोजन किए जाते हैं. लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण से भगवान का श्रृंगार होता है.
इस हनुमान मंदिर से सैकड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी है. मंदिर जितना पुराना है, उसके किस्से भी उतने ही अनोखे हैं. यहां भगवान हनुमान की जो प्रतिमा है, वह कई सालों तक एक मंजिल नीचे तलघर में थी. इसी स्थान पर एक ऐसा मंदिर भी है, जहां रोजाना आधा किलो भांग का भोग भगवान हनुमान को अर्पित किया जाता है.