MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौरा (Indore) के द्वारकापुरी (Dwarkapuri) क्षेत्र का एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. जिसमें एक महिला मनचले युवक को बीच बाजार में चप्पल से पीटती नजर आ रही है. आरोप है कि मनचले युवक ने शराब के नशे में महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसका विरोध करते हुए महिला ने युवक की पिटाई कर दी. 


क्या बोले चश्मदीद
इस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी युवक महिला के घर के पास ही रहता है और आए दिन उसे परेशान करता था. तंग आकर महिला ने मनचले को सबक सिखाया और चप्पल निकाल कर सड़क पर उसकी पिटाई कर दी. जैसे ही मनचले की पिटाई करने के लिए महिला ने चप्पल निकाली तो मनचला महिला को दीदी-दीदी बोलने लगा और कहने लगा कि मैं नहीं था. उस वक्त कुछ लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. तभी मनचले ने भागने की भी कोशिश की लेकिन नशे में होने के कारण वो कामयाब नहीं हो पाया. 


क्या बोली पुलिस
वहीं एसीपी बी.बी.एस. परिहार के अनुसार इस तरह की कोई शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन अगर महिला के साथ इस तरह की बदतमीजी की गई है और किसी भी तरह की शिकायत मिलेगी तो उस पर वैधानिक कार्रवाई जरूर की जाएगी. इसके अलावा कई बार हम आम जनता को जागरूक करने का प्रयास करते हैं कि कानून हाथ में लेने से पहले पुलिस को मामले की जानकारी जरूर दें. जानकारी देने वाली महिलाओं का नाम गोपनीय भी रखा जाता है. साथ ही डायल 100 जैसी कई ऐसी सुविधाएं हैं. यहां तक कि पुलिस ने अपनी एक एप्लीकेशन भी बना रखी है. जिस पर फरियादी घर बैठे ही शिकायत दर्ज कर सकता है. पुलिस ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती है हालांकि इस वीडियो के बारे में पता किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Punjab: चुनाव नतीजों से ठीक पहले सीएम चन्नी का वीडियो Viral, बकरी का दूध निकालते नजर आए मुख्यमंत्री


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में मंगलवार को मिले 460 नए कोरोना मामले, पांच मरीजों की हुई है मौत