Indore News: शादी के दो साल बाद भी पति ने नहीं बनाए संबंध, पास जाती हूं तो करते हैं झगड़ा.... महिला ने थाने में कराई शिकायत दर्ज
Indore News: इंदौर में एक महिला ने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसकी शादी को दो साल हो गए हैं लेकिन उसके पति ने उसके साथ संबंध नहीं बनाए हैं.
Indore News: इन्दौर में महिला थाने में आकर एक महिला ने अपने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि शादी के दो साल बाद भी उसका पति संबंध नही बना पाया है. आए दिन इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी मारपीट होती है. पीड़िता के मुताबिक ससुराल पक्ष के लोग और पति दहेज के लिए दबाव बनाते हुए प्रताड़ित करते है.
ये है मामला
दरअसल इन्दौर के पलासिया चौराहे स्थित महिला थाने में आकर पीड़िता ने अपने पति रोहित पर नपुंसक होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि उसकी और उसके पति रोहित की शादी जनवरी 2020 में हुई थी. ससुर मधुसूदन इंदौर पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद से रिटायर्ड हैं. महिला के मुताबिक शादी के बाद से ही पति तनाव में होने की बात कहकर संबंध नहीं बनाते थे. वे कहते थे कि उन्हें कुछ परेशानी है. जब भी पीड़िता पति के पास जाती तो वह गुस्सा करने लगता. इसके चलते कुछ दिन बाद पीड़िता को शक हुआ.
पति व ससुराल पक्ष दहेज के लिए करते हैं प्रताड़ित
वहीं पीड़िता के मुताबिक शादी के तीन माह बाद पति सहित सास ससुर व ननद द्वारा उसके साथ मारपीट की जाने लगी और दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता ने बताया कि रोहित का तीन डॉक्टरों से उपचार कराया गया. लेकिन उसे कोई भी फर्क नही पड़ा. पीड़िता ने बताया कि वह उच्च शिक्षित है और उसके पास पांच डिग्रियां हैं. बीकॉम, MBA, NTT, मास्टर इन फाइन आर्ट और बीएड किया है. वहीं ससुर जो कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं उनके द्वारा बेटे के MSc. पास होने की बात कही हई थी. लेकिन अभी तक रोहित ने अपनी डिग्री भी छुपाई गई है. साथ ही पीड़िता और उसके परिवार को रोहित की मर्दाना कमज़ोरी वाली बात भी नहीं बताई गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वही महिला थाना की जांच अधिकारी रश्मि पाटीदार के अनुसार कालानी नगर में रहने वाली 29 साल की महिला ने अपने पति रोहित यादव, उसके पिता मधुसूदन यादव, सास रमा यादव और ननद रुचि पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. पीड़िता शिकायत दर्ज कराते हुए यह भी आरोप लगाया है कि रोहित ने शादी के बाद से दो साल तक उससे संबंध नहीं बनाए है.पीड़िता के मुताबिक उसके पिता ने शादी के आठ माह बाद 6 लाख रुपए दिए थे. लेकिन उसके बाद पति, सास और ससुर 10 लाख रुपए की मांग करने लगे. पीड़िता के मुताबिक पति एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है. फ़िलहाल पीड़ित की शिकायत के आधार पर पति सहित सास ससुर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें