MP News: मध्य प्रदेश में शादियों पर महंगाई की मार, भोजन समेत आयोजन की ये चीजें 15 से 20 फीसदी हुई महंगी
Inflation In MP: एमपी में विवाह समारोह पर महंगाई की मार पड़ी है. शादी का आयोजन अब पहले से 15 से 20 फीसदी महंगा हो गया है.
भवन का निर्माण करना और विवाह समारोह को संपन्न करना इंसान की सबसे महंगी जरूरतों में शुमार है. लेकिन दोनों ही जरूरत समय-समय पर पूरा करना भी बेहद आवश्यक है. दोनों पर ही इन दिनों महंगाई की बड़ी मार पड़ रही है. शादी का आयोजन पहले से 15 से 20 फीसदी महंगा हो गया है.
शादी में आयोजन की चीजें हुई महंगी
महंगाई का असर केवल घर की रसोई नहीं बल्कि विवाह समारोह और अन्य मांगलिक कार्य पर भी देखा जा रहा है. कोरोना काल के बाद विवाह समारोह का आयोजन काफी महंगा हो गया है. विवाह समारोह में उपयोग में आने वाले टेंट हाउस के सामान के किराए में भी इजाफा हुआ है. टेंट हाउस संचालक गणेश कुमार के मुताबिक महंगाई की वजह से किराए में इजाफा हुआ है. विवाह समारोह में उपयोग में आने वाली कुर्सियों से लेकर स्टेज, टेंट आदि का किराया बढ़ाया गया है. इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. गणेश कुमार ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि मजदूरी में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन भी बढ़ा है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की वजह से सामान को लाने और ले जाने में काफी किराया लगता है. इसी वजह से किराए में बढ़ोतरी की गई है.
Gwalior News: कद छोटा होने से नहीं मिल रही थी नौकरी, कांग्रेस विधायक की पहल के बाद मिले कई ऑफर
भोजन पर भी महंगाई की मार
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की वजह से किराने के सामान में भी पांच से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जिससे मांगलिक कार्यों में बनने वाले पकवान की लागत भी बढ़ गई है. हलवाई छगनलाल का कहना है कि बाजार में लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से पहले 200 से ₹300 प्लेट में बनने वाले भोजन की लागत अब 225 से ₹335 तक बैठ रही है.
ये भी पढ़ें-
MP News: मध्य प्रदेश में पहली क्लेम ट्रिब्यूनल, जानिए कैसे करेगा खरगोन में हुए दंगे की सुनवाई?